मेरठ में रविवार को 741 कोरोना मरीज मिले, आठ की मौत

कोरोना संक्रमण से रोजाना नए रिकार्ड बना रहा है। रविवार को लगातार दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 03:45 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 03:45 AM (IST)
मेरठ में रविवार को 741 कोरोना मरीज मिले, आठ की मौत
मेरठ में रविवार को 741 कोरोना मरीज मिले, आठ की मौत

मेरठ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से रोजाना नए रिकार्ड बना रहा है। रविवार को लगातार दूसरे दिन सात सौ से ज्यादा मरीज पाजिटिव मिले हैं, वहीं आठ मरीजों की जान चली गई है। खतरनाक बात ये है कि मरने वालों में ज्यादातर जवान हैं। सीएमओ डा. अखिलेश ने कोरोना के नए स्ट्रेन को घातक बताते हुए आगाह किया कि लोग बेवजह बाहर न घूमें। यह वायरस न सिर्फ संक्रामक है, बल्कि जानलेवा भी है। रविवार को 8324 सैंपलों की जाच रिपोर्ट जारी हुई, जिसमें 741 नए मरीज मिले हैं। 159 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं, वहीं 1944 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। कोरोना से मरने वालों में बागपत रोड की 49 साल की महिला, जागृति विहार के 48 साल के व्यक्ति, कंकरखेड़ा की 50 साल की महिला, शास्त्रीनगर के 56 साल व सकौती टाडा के 55 साल के मरीज, किठौर के 40 साल के जवान और अहमद नगर निवासी शामिल हैं।

मंडल में कोरोना से 1445 लोग संक्रमित, तीन की मौत: नाइट क‌र्फ्यू व साप्ताहिक लाकडाउन के बाद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व आसपास के जिलों में 1445 लोग संक्रमित मिले। तीन पीड़ितों की मौत हो गई। मुजफ्फरनगर में 569 की रिपोर्ट पाजिटिव आई। दो लोगों की मौत हो गई। बुलंदशहर में 296 लोग संक्रमित मिले। सहारनपुर में 263 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। बिजनौर में जहां 258 लोग संक्रमण की चपेट में आए वहीं एक पीड़ित की मौत हो गई। बागपत में 43 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। शामली में 16 लोग संक्रमित मिले।

chat bot
आपका साथी