सातों विधानसभा क्षेत्र से बसपा में आए 70 आवेदन

मेरठ, जेएनएन। फूलबाग कालोनी स्थित बसपा जिला कार्यालय पर रविवार को कार्यकर्ता समीक्षा बैठक हुई। जिला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:04 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:04 AM (IST)
सातों विधानसभा क्षेत्र से बसपा में आए 70 आवेदन
सातों विधानसभा क्षेत्र से बसपा में आए 70 आवेदन

मेरठ, जेएनएन। फूलबाग कालोनी स्थित बसपा जिला कार्यालय पर रविवार को कार्यकर्ता समीक्षा बैठक हुई। जिला अध्यक्ष मोहित जाटव ने कहा कि मेरठ की सातों विधानसभा सीटों पर 10-10 दावेदारों के आवेदन आए हैं। अच्छी छवि वाले प्रत्याशी ही चुनाव लड़ पाएंगे। पूर्व विधायक प्रदीप जाटव ने जिला पंचायत सदस्य, पार्षदों, प्रधानों व चेयरमैन को अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को ताकत से चुनाव लड़ाने के लिए कहा। साथ ही कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर सर्व समाज को साथ लेकर चलेंगे। महंगाई, भ्रष्टाचार को खत्म कराया जाएगा। मनोज कुमार, सतपाल पेपला, दिनेश काजीपुर ने भी संबोधित किया। रामकुमार वर्मा, जगरूप जाटव, प्रबुद्ध कुमार, जितेंद्र, बामसेफ जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

जनप्रतिनिधियों से पंजाबी प्रत्याशी के लिए टिकट मांगा

मेरठ : संयुक्त पंजाबी संघ पांच दिसंबर को महासम्मेलन के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रहा है। रविवार को संगठन के पदाधिकारियों ने सांसद राजेंद्र अग्रवाल और राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम को मांग पत्र सौंपा। पदाधिकारियों ने कहा कि जनपद में पंजाबी समाज के 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या लगभग डेढ़ लाख है। जनपद में पंजाबियों की कुल जनसंख्या छह लाख के आसपास है। इसके बावजूद उनका राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं है। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा से पंजाबी समाज के एक प्रत्याशी को टिकट दिए जाने की मांग की। रविवार को जनसंपर्क बैठक शर्मानगर और शास्त्रीनगर में हुई। अध्यक्षता करते हुए पवन सोंधी ने कहा कि समाज के लोगों को हर परेशानी में एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। पंजाबी सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई। विक्की तनेजा, अमित चांदना, तिलक नारंग, पंकज कतीरा, विकास गिरधर, अभिनव अरोड़ा, रवि वोहरा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी