मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोना के 667 केस मिले, तीन की मौत

मेरठ व आसपास के जिलों में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। शनिवार को यहां 667 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। अकेले मुजफ्फरनगर में तीन पीडि़तों ने दम तोड़ दिया। मेरठ सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में नाइट कफ्र्यू लगाने के बाद भी हालात गंभीर हैंं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:46 PM (IST)
मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोना के 667 केस मिले, तीन की मौत
मेरठ व आसपास के जिलों में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ व आसपास के जिलों में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। शनिवार को यहां 667 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। अकेले मुजफ्फरनगर में तीन पीडि़तों ने दम तोड़ दिया। मेरठ, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में नाइट कफ्र्यू लगाने के बाद भी गंभीर हो रहे हालात ने स्वास्थ्य विभाग व लोगों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को मेरठ में 210 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इस साल का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मुजफ्फरनगर में 168 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। तीन लोगों की मौत भी हो गई। बिजनौर में 92 लोग संक्रमित मिले। सहारनपुर में 76 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। बुलंदशहर में 58 की रिपोर्ट पाजिटिव आई। शामली में 51 लोग संक्रमित मिले। बागपत में 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।  

chat bot
आपका साथी