6265 लाभार्थियों ने लगवाया कोरोना का टीका

कोरोना टीकाकरण ने सोमवार से गति पकड़ ली है। सुबह नौ से शाम पांच बजे तक 6265 लोगों को टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 06:00 AM (IST)
6265 लाभार्थियों ने लगवाया कोरोना का टीका
6265 लाभार्थियों ने लगवाया कोरोना का टीका

मेरठ,जेएनएन। कोरोना टीकाकरण ने सोमवार से गति पकड़ ली है। सुबह नौ से शाम पांच बजे तक 6265 लोगों को टीका लगाया गया। उधर, तीन महिला केंद्रों पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने टीकाकरण कराया।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि सोमवार को सरकारी अस्पतालों में 67 और निजी अस्पतालों में 32 सत्र लगाए गए। सरकारी केंद्रों पर 8200 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था, लेकिन 4912 ने ही लाभ उठाया। कई केंद्रों में 20 फीसद से कम लोगों के पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग ने शासन को रिपोर्ट भेजा है। उधर, निजी अस्पतालों में आयोजित टीकाकरण का ग्राफ भी बेहतर नहीं रहा। 32 सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें 3200 लोगों को टीका लगना था। इसके सापेक्ष 1323 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई।

महिलाएं निकलीं जागरूक

महिला दिवस के अवसर पर तीन केंद्रों पर सिर्फ महिलाओं को टीका लगाया गया। जिला महिला अस्पताल में सौ महिलाओं के लक्ष्य में 52 ने टीका लिया, लेकिन अर्बन हेल्थ पोस्ट नंगलाबट्टू में 143 फीसद टीकाकरण रहा। वहीं, सीएचसी मवाना में दो सौ महिलाओं को टीका लगाने का लक्ष्य था, जिनमें से 197 ने लाभ उठाया।

अब तक 53,153 ने लिया टीका

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 16 जनवरी से अब तक जिले में 53 हजार से ज्यादा लोगों का टीका लग चुका है। वर्ग अब तक कुल टीकाकरण

स्वास्थ्यकर्मी-प्रथम डोज 17170

दूसरा डोज- 12118

फ्रंटलाइन-प्रथम डोज 14228

दूसरा डोज 740

45 साल से ज्यादा उम्र वाले 732

60 वर्ष से ज्यादा 8165

...

कुल 53153

कोरोना के चार नए मरीज मिले : सोमवार को जिले में कोरोना के चार नए मरीज मिले। 2873 सैंपलों की जांच में चार मरीजों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि 122 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अभी दस मरीज होम आइसोलेशन पर है। अभी तक 21399 लोगों में संक्रमण पाया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी