मेडिकल कालेज में 62 मरीज भर्ती, 20 आक्सीजन पर

कोरोना को हल्का समझने की भूल कतई न करें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 03:45 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 03:45 AM (IST)
मेडिकल कालेज में 62 मरीज भर्ती, 20 आक्सीजन पर
मेडिकल कालेज में 62 मरीज भर्ती, 20 आक्सीजन पर

मेरठ, जेएनएन। कोरोना को हल्का समझने की भूल कतई न करें। देखते ही देखते एलएलआरएम मेडिकल कालेज का कोविड वार्ड एक बार फिर फुल होने लगा है। शनिवार को वार्ड में मरीजों की संख्या 62 हो गई। वार्ड में बंद पड़े दूसरे आइसीयू को खोलना पड़ गया। बता दें कि दिसंबर से मार्च तक कोविड वार्ड में मरीजों की संख्या दहाई से कम रह गई थी।

मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड के अधीक्षक डा. तरुणपाल ने बताया कि पाच अप्रैल को वार्ड में कुल 16 मरीज भर्ती थे, जिसमें छह आक्सीजन पर रखे गए। वहीं, शनिवार को वार्ड में मरीजों की संख्या 62 पहुंच गई है, जिसमें कई मरीज गंभीर हैं। उनके लिए आक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्थाओं को नए सिरे से दुरुस्त किया जा रहा है। एल-3 केंद्रों पर आक्सीजन की खपत भी बढ़ गई है। कोरोना के गंभीर मरीजों में आक्सीजन सेचुरेशन 85 फीसद के आसपास मिल रहा है।

कोविड वार्ड प्रभारी डा. सुधीर राठी ने बताया कि वायरस रक्त में थक्के बना सकता है, इसलिए डी-डाइमर, आयरन, क्रिटनिन एवं सी रिएक्टिव प्रोटीन की जाच कराने पर फोकस किया जा रहा है। प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शुगर, अस्थमा, कैंसर, एनीमिया एवं लिवर के मरीजों को ज्यादा खतरा है, ऐसे में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगा दी गई है। यह है कोरोना मरीजों की स्थिति

तारीख कुल मरीज आइसीयू में

पाच अप्रैल 16 06

छह अप्रैल 27 09

सात अप्रैल 42 13

आठ अप्रैल 43 13

नौ अप्रैल 52 16

दस अप्रैल 62 20

chat bot
आपका साथी