सीसीएन के दोनों इवेंट में 61 कैवेलरी ने ली बढ़त

आरवीसी सेंटर एंड कालेज में चल रही कांकर्ड काम्प्लेट नेशनल यानी सीसीएन इवेंटिग प्रतियोगिता में मंगलवार को क्रास कंट्री हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 02:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 02:00 AM (IST)
सीसीएन के दोनों इवेंट में 61 कैवेलरी ने ली बढ़त
सीसीएन के दोनों इवेंट में 61 कैवेलरी ने ली बढ़त

मेरठ, जेएनएन। आरवीसी सेंटर एंड कालेज में चल रही कांकर्ड काम्प्लेट नेशनल यानी सीसीएन इवेंटिग प्रतियोगिता में मंगलवार को क्रास कंट्री हुई। ड्रेसाज और क्रास कंट्री के बाद सबसे कम पेनाल्टी लेते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर 61 कैवेलरी के घुड़सवारों ने बढ़त ले रखी है। अब बुधवार को सीसीएन वन-स्टार और सीसीएस टू-स्टार की शो-जंपिग होगी। जिसमें जो भी घुड़सवार बिना फाल्ट के क्लीयर राउंड खेलेंगे, उनके आगे निकलने के अवसर होंगे। 61 कैवेलरी के मेजर अपूर्व दबादे और दफेदार प्रदीप कुमार ने यदि क्लीयर राउंड ले लिया तो दोनों इवेंट का स्वर्ण पदक 61 कैवेलरी को ही जा सकता है। वहीं, दूसरे स्थान पर वन-स्टार में आरवीसी तो टू-स्टार में आरटीएस हेमपुर है। क्रास कंट्री में मापी चार किमी तक की दूरी

मंगलवार की क्रास कंट्री काफी रोमांचक रही। वन-स्टार इंट्रो में क्रास कंट्री में कोर्स की दूरी 2,830 मीटर थी। जिसमें 20 बाधाएं बनाई गईं, जिन्हें पार करने के लिए 25 अवसर दिए गए। इस इवेंट की स्पीड लिमिट 500 मीटर प्रति मिनट रखा गया। जिसे पूरा करने के लिए न्यूनतम समय पांच मिनट 40 सेकेंड और अधिकतम समय 11 मिनट 20 सेकेंड निर्धारित किया गया था। वहीं टू-स्टार में कोर्स की दूरी 4,000 मीटर यानी चार किलोमीटर था। इसमें भी 20 बाधाएं थी, जिन्हें पार करने के लिए 29 बार अवसर दिया गया। स्पीड लिमिट 520 मीटर प्रति मिनट रही। निर्धारित न्यूनतम समय सात मिनट 42 सेकेंड और अधिकतम समय 15 मिनट 24 सेकेंड निर्धारित किया गया था। इस दौरान कुछ घुड़सवार गिर पर चोटिल भी हुए, लेकिन घुड़सवारों ने घुड़सवारी के रोमांच को बरकरार रखा। वन-स्टार में आज ये हैं टाप-5 पर

एक : दफेदार प्रदीप कुमार व हैप्पी, 61 कैवेलरी : 35.4 पेनाल्टी

दो : सवार प्रदीप कुमार व प्रयाग, आरवीसी सेंटर एंड कालेज : 36.7 पेनाल्टी

तीन : राजू सिंह और चांदनी, मध्यप्रदेश : 36.9 पेनाल्टी

चार : मेजर अíपत राठी व ग्रिफिन, 61 कैवेलरी

पांच : सवार शिवा हूडा व वेलोसिटी, आरटीएस एंड डी सहारनपुर टू-स्टार में इनकी पेनाल्टी है सबसे कम

एक : मेजर अपूर्व दबादे व कैंटोलिना, 61 कैवेलरी : 34.1 पेनाल्टी

दो : एएलडी बालामुरुगम जी. व प्रिस, आरटीएस एंड डी हेमपुर : 46.9 पेनाल्टी

तीन : सवार शौर्य प्रताप सिंह व आस्टिन, आर्मी इक्वेस्ट्रियन नोड : 66.2 पेनाल्टी

चार : नायक सत्येंद्र सिंह व आरजू, एएससी सेंटर नार्थ : 81.5 पेनाल्टी

पांच : नायक सत्येंद्र सिंह व रेसलर, एएससी सेंटर नार्थ : 84 पेनाल्टी

chat bot
आपका साथी