मवाना ब्लाक के उपचुनाव में 60.5फीसद मतदान

मवाना ब्लाक अंतर्गत गांव भैंसा बातनौर व फिटकरी में 17वार्डों के लिए शनिवार हु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:15 PM (IST)
मवाना ब्लाक के उपचुनाव में 60.5फीसद मतदान
मवाना ब्लाक के उपचुनाव में 60.5फीसद मतदान

मेरठ, जेएनएन। मवाना ब्लाक अंतर्गत गांव भैंसा, बातनौर व फिटकरी में 17वार्डों के लिए शनिवार हुआ उपचुनाव पुलिस के कड ़ेबंदोबस्त के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। करीब 60.5 फीसद मतदान हुआ। एसडीएम कमलेश गोयल मतदान केंद्रों का जायजा लिया। वहीं, मतदान पश्चात पेटियों को ब्लाक कार्यालय पर सुरक्षित जमा करा दिया।

खंड विकास मवाना के गांव भैंसा, फिटकरी व बातनौर में 17 वार्डों के ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के लिए के लिए शनिवार को मतदान हुआ। इसके लिए 9 मतदान केंद्र और 13 बूथ बनाए गए। सुबह 7 बजे सभी बूथों पर मतदान शुरू हो गया। भैंसा में प्राथमिक विद्यालय में स्थित बूथों पर सुबह लाइन लगी लेकिन दोपहर के समय मतदान की गति धीमी हो गई थी लेकिन दोपहर बाद फिर बढ़ गया। जबकि गांव फिटकरी व बातनौर में भी यही हाल रहा। सुबह 9 बजे दो घंटों में यह दस फीसद रहा। जबकि दोपहर 12 बजे यह बढ़कर 56फीसद हो गया। वहीं शाम मततदान समाप्ति तक यह 60.5फीसद हो गया। इस दौरान बूथों पर पुलिस के कड़े बंदोबस्त रहे। वहीं, शाम को मतपेटियां ब्लाक कार्यालय पर जमा करा दी। निर्वाचन अधिकारी मवाना द्रोणकुमार ने बताया कि चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हो गया। -कोरोना के मद्देनजर जारी गाइड लाइन किया पालन

कोरोना महामारी के चलते मतदान के दौरान प्रशासन ने जारी गाइड लाइन का पालन कराया। मतदाता शारीरिक दूरी के पालन के साथ ही मास्क लगाए हुए थे। जो बगैर मास्क पहुंचे उन्हें मतदेय स्थल पर प्रवेश से पूर्व ही मास्क मुहैया कराया गया।

-मतगणना 14 जून को

मतदान संपन्न होने के बाद पोलिग पाíटयों द्वारा मतपेटियों को वापस ब्लाक कार्यालय पर जमा कराया गया। एडीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि मतपेटी कड़ी सुरक्षा के मध्य रखवा दी गई हैं। 14 जून को ब्लाक पर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी