इस सप्ताह 60 हजार लोगों को लगेगा टीका

ासन के निर्देश पर सोमवार से कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 04:00 AM (IST)
इस सप्ताह 60 हजार लोगों को लगेगा टीका
इस सप्ताह 60 हजार लोगों को लगेगा टीका

मेरठ, जेएनएन। शासन के निर्देश पर सोमवार से कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाई जाएगी। रोजाना दस हजार लोगों के लक्ष्य के साथ विभाग टीकाकरण करेगा। इसके लिए जिले में 77 केंद्र बनाए गए हैं।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने 13 मार्च को पत्र भेजकर मेडिकल कालेज एवं जिला अस्पताल की तरह सभी केंद्रों पर शनिवार तक रोजाना टीकाकरण करने के लिए कहा है। पहली बार ऐसा होगा, जब सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक सामुदायिक केंद्रों पर सप्ताहभर टीका लगाया जाएगा। जिले के केंद्रों पर करीब चार सौ मेडिकल स्टाफ की तैनाती होगी। रोजाना दस हजार लोगों को टीका लगाने के लिए विभाग ने बड़ी कार्ययोजना तैयार की है। सीएमओ कार्यालय में सभी प्रभारियों के साथ मीटिंग की जा चुकी है। प्रदेश में रोजाना टीकाकरण का लक्ष्य सवा तीन लाख से बढ़ाकर साढ़े पांच लाख कर दिया गया। इसी प्रकार, जिलों के भी लक्ष्य बढ़ाए गए हैं। मेरठ को पहले रोजाना पांच हजार का लक्ष्य दिया गया था। बाद में साढ़े सात और अब दस हजार कर दिया गया। सीएमओ ने बताया कि अर्बन केंद्रों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन ग्रामीण केंद्रों में संख्या बढ़ानी होगी। इसके लिए आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को गांवों में पहुंचकर टीकाकरण के प्रति जागरूक करने को कहा गया है।

: पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कालेज और श्रीराम संस्कृति ट्रस्ट, लालकुर्ती की ओर से कोरोना सुपर हीरो शिक्षक सम्मान समारोह किया गया। माल रोड पर संस्थान में कोरोना के समय में छात्रहित में कार्य करने वाले शिक्षकों को यह सम्मान मिला।

सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल, दर्शन एकेडमी, ऋषभ एकेडमी, जीटीबी, मेरठ पब्लिक स्कूल, दीवान, डीपीएस, द अध्ययन, नोबल पब्लिक स्कूल, न्यू ब्लूम्स, श्रीराम पब्लिक स्कूल, ट्रांसलेम, डीएमए, एमपीएस, सीजेडीएवी, प्रेसीडेंसी, बालेराम, मिलेनियम, करन, जेपी, आइआइएमटी, आर्मी, केएल इंटरनेशनल आदि स्कूलों के करीब 150 शिक्षकों को कोरोना सुपर हीरो शिक्षक सम्मान दिया गया। राम संस्कृति ट्रस्ट से योगेश मोहन गुप्ता को मानस रत्न दिया गया।

आइसीएसएसआर नई दिल्ली के सदस्य सचिव प्रो. वीके मल्होत्रा को राम रत्न पुरस्कार मिला। अध्यक्षता आइआइएमटी के प्रबंधक निदेशक मयंक अग्रवाल ने की। श्रीराम संस्कृति ट्रस्ट मेरठ के महामंत्री सुरेश छाबड़ा, कालेज के निदेशक डा. निर्देश वशिष्ठ, प्राचार्य डा. ऋतु भारद्वाज, डा. मनोज शर्मा आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी