20 माह में मेडिकल कालेज में हेपेटाइटिस-सी के 5525 रोगी मिले

मेरठ जेएनएन। लखनऊ में शुक्रवार को हेपेटाइटिस डायग्नोसिस एवं चिकित्सा विषय पर कार्यशाला का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 07:18 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 07:18 AM (IST)
20 माह में मेडिकल कालेज में हेपेटाइटिस-सी के 5525 रोगी मिले
20 माह में मेडिकल कालेज में हेपेटाइटिस-सी के 5525 रोगी मिले

मेरठ, जेएनएन। लखनऊ में शुक्रवार को 'हेपेटाइटिस डायग्नोसिस एवं चिकित्सा' विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कालेजों व अस्पतालों के गैस्ट्रोएंट््रोलाजिस्ट व विशेषज्ञ शामिल हुए। हेपेटाइटिस बी व सी की रोकथाम और इससे बचाव को लेकर हो रहे प्रयास समेत अन्य पहलुओं पर चर्चा की गई। कार्यशाला में मेरठ का प्रतिनिधित्व मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर व गैस्ट्रोएंट्रोलाजिस्ट डा. तुंगवीर सिंह आर्य ने किया।

क्षय रोग की तरह हेपेटाइटिस से मुक्ति के लिए सरकार नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसमें हेपेटाइटिस का निश्शुल्क उपचार व जांच समेत अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। कार्यशाला में डा. तुंगवीर सिंह आर्य ने बताया कि मेडिकल कालेज में फरवरी 2020 से शुरू हुए माडल ट्रीटमेट सेटर में अब तक हेपेटाइटिस सी के 5525 रोगी पंजीकृत हो चुके हैं। इनमें से 4136 रोगियों का वायरल लोड टेस्ट किया गया है और 3799 रोगियों में सक्रिय वायरस पाया गया है। 3660 रोगियों का अब तक हेपेटाइटिस सी का इलाज शुरू किया जा चुका है। 2522 लोगों का इलाज पूर्ण किया जा चुका है और 898 रोगियों का इलाज के तीन महीने बाद कराया जाने वाला वायरल लोड टेस्ट फिर किया जा चुका है। हेपेटाइटिस सी के इलाज के परिणाम उत्साहवर्धक हैं। इस दौरान वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के प्रदेश के नोडल अधिकारी डा. विकासेंदु अग्रवाल ने मेरठ मेडिकल कालेज के माडल ट्रीटमेट सेटर पर हेपेटाइटिस के किए जा रहे निश्शुल्क उपचार व प्रबंधन की सराहना की। कहा कि यह स्वयं में एक ब ड़ा सराहनीय कार्य है।

chat bot
आपका साथी