Corona Vaccination: मेरठ में कल से 29 प्राइवेट अस्‍पताल समेत 54 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका, ये चीजें साथ होना जरुरी

कोरोना का टीका अब आम लोगों के लिए उपलब्ध हो गया है। मेडिकल कालेज एवं जिला अस्पताल में सप्ताह में छह दिन टीका लगेगा। कुल 54 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। अगर आप 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं तो साथ में प्रमाण पत्र और परिचय पत्र साथ रखें।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 09:22 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 09:22 AM (IST)
Corona Vaccination: मेरठ में कल से 29 प्राइवेट अस्‍पताल समेत 54 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका, ये चीजें साथ होना जरुरी
मेरठ में कल से 54 केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

मेरठ, जेएनएन। कोरोना का टीका अब आम लोगों के लिए उपलब्ध हो गया है। मेडिकल कालेज एवं जिला अस्पताल में सप्ताह में छह दिन टीका लगेगा। कुल 54 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। अगर आप 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं तो साथ में बीमारी का प्रमाण पत्र और परिचय पत्र साथ रखें। उम्र 60 साल से ज्यादा है तो सिर्फ पहचान पत्र लेकर टीकाकरण केंद्र पहुंच जाएं।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि 29 निजी अस्पतालों एवं 25 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर 120-120 लोगों को टीका लगेगा। शहरी क्षेत्र में पड़ने वाले केंद्रों में पंजीकरण कराकर टीका लगवाने वालों की भागीदारी 60 प्रतिशत, जबकि वाक इन यानी सीधे केंद्र पर पहुंचने की भागीदारी 40 फीसद होगी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों में इनकी भागीदारी 50-50 फीसद होगी। पंजीकरण करवाकर टीका लगाने वालों के लिए सुबह नौ से 11 बजे का समय तय किया गया है, जबकि 11 बजे के बाद सीधे केंद्र पर पहुंचने वालों को टीका लगाया जाएगा। अन्य सरकारी केंद्रों पर सोमवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को टीका लगेगा।

टीकाकरण

इन 29 प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में लगेगा टीका

अप्स नोवा अस्पताल, आशुतोष नर्सिग होम, सीबी मेमोरियल नर्सिग होम, सुभारती, दयानंद नर्सिग होम, डा. ममता अस्पताल, गिरीपुष्पारोग्य अस्पताल, हिमालय, होप अस्पताल, जवाहर आई अस्पताल, जेपी हेल्थकेयर, लोकप्रिय, एनसीआर मेडिकल कालेज, रीता मल्टी स्पेशियलिटी, निरोगधाम कमल अस्पताल, साईं अस्पताल, संतोष अस्पताल, देवश्री मेडिकेयर, सिद्धि विनायक, उर्मिला त्यागी नर्सिग होम, सूर्या मल्टीस्पेशियलिटी, वेलेंटिस कैंसर अस्पताल, वर्धमान अस्पताल, विनायक आई सेंटर, आइआइएमटी अस्पताल, सिरोही अस्पताल, आनंद अस्पताल, धनंवतरि जीवनरेखा और मृत्युंजय अस्पताल

इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों यानी सरकारी केंद्रों पर निश्शुल्क टीका

दौराला, पांचली खुर्द, सरूरपुर, माछरा, भूड़बराल, हस्तिनापुर, साबुन गोदाम, कंकरखेड़ा, भावनपुर, परीक्षितगढ़, मवाना, खरखौदा, सरधना, रोहटा

ये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर, साबुन गोदाम, राजेंद्रनगर, नांग्लाबट्टू, पुलिस लाइन, कैंट, जाहिदपुर, मलियाना, ब्रम्हपुरी, इस्लामाबाद, तहसील

अन्य सरकारी केंद्र

मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, पीएल शर्मा जिला अस्पताल, डफरिन अस्पताल

कोरोना के छह नए मरीज मिले

मंगलवार को 3959 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें छह में संक्रमण मिला। 429 सैंपलों की जांच रिपोर्ट फिलहाल पेंडिंग है। सीएमओ डा. अखिलेश कुमार ने बताया कि अभी 21 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। 

chat bot
आपका साथी