गगोल गोथरा गाव में एक माह के भीतर 50 की मौत

कोरोना की महामारी गावों में अब कहर ढाने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:15 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:15 AM (IST)
गगोल गोथरा गाव में एक माह के भीतर 50 की मौत
गगोल गोथरा गाव में एक माह के भीतर 50 की मौत

मेरठ,जेएनएन। कोरोना की महामारी गावों में अब कहर ढाने लगी है। शहर से सटे गगोल गोथरा गाव में एक महीने के भीतर करीब 50 लोगों की मौत हो गई है, इससे यहा दहशत फैल गई है। इसी क्रम में अकेले आठ मई को ही पाच लोगों की जान चली गई। इसके बाद गाव वालों ने स्वास्थ्य विभाग को कई बार फोन किया, लेकिन कोई यहा नही आया। आखिरकार लोगों ने जिलाधिकारी को फोन कर यहा के हालात से अवगत कराया। इंटरनेट मीडिया पर भी घटना वायरल हो रही है। बता दें कि यहां की आबादी 11 हजार से अधिक है।

गगोल गाव के पूर्व प्रधान महेंद्र दास बताते हैं कि कि ऐसी महामारी गाव वालों ने कभी नहीं देखी। रोजाना किसी न किसी की मौत की सूचना मिल रही है। ज्यादातर में कोविड के लक्षण मिल रहे हैं, लेकिन कोई जाच टीम यहा नहीं पहुंची। गाव के लोगों में दहशत है। जिनमें लक्षण उभर रहा है, वो बीमारी छुपा रहे हैं। गाव वालों ने बताया कि गंभीर मरीजों को भर्ती कराने के लिए शहर ले जाया गया मगर कहीं बेड ही नहीं मिला। पड़ोसी गावों में भी ऐसे ही हालात हैं। दूसरी ओर सरधना तहसील अंतर्गत खेड़ा गाव में रहस्यमयी बुखार से बड़ी संख्या में मरीजों की जान गई है। यहा पर सीएचसी की टीम काफी दिनों बाद पहुंची, लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है। पिछले एक सप्ताह में दो दर्जन से ज्यादा मौतों की शिकायत है। चूंकि कोरोना जांच हुई नहीं, इसलिए मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका। इसी तरह हस्तिनापुर के दर्जनों गावों में बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं। विधायक दिनेश खटीक ने खजुरी गाव में खुद पहुंचकर मेडिकल कैंप लगवाया, जहा बड़ी संख्या में मरीज मिले।

हर ब्लाक में कोरोना प्रभावित गाव

गाव कोरोना पीड़ित

- हस्तिनापुर 46

- खरखौदा 45

- गोटका-सरूरपुर 39

- पाचली-जानीखुर्द 29

- उल्देपुर-रजपुरा 24

- अफजालपुर पावती 23

- दबथुआ 23

- मटोर 22

- सिकेड़ा-रजपुरा 23

- दौराला 27

chat bot
आपका साथी