यूजी में पहली मेरिट से 46 हजार प्रवेश, दूसरी मेरिट कल

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध कालेजों में संचालित स्नातक प्रथम वर्ष में पहली मेरि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 11:15 PM (IST)
यूजी में पहली मेरिट से 46 हजार प्रवेश, दूसरी मेरिट कल
यूजी में पहली मेरिट से 46 हजार प्रवेश, दूसरी मेरिट कल

मेरठ,जेएनएन। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध कालेजों में संचालित स्नातक प्रथम वर्ष में पहली मेरिट से प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पहली मेरिट से मेरठ और सहारनपुर मंडल में 46 हजार छात्र- छात्राओं के प्रवेश हो चुके हैं। सोमवार को 7629 अभ्यर्थियों ने प्रवेश कराया है। पहली मेरिट से प्रवेश के बाद अब दूसरी मेरिट कल यानी बुधवार को जारी की जा सकती है।

पहली मेरिट से सीसीएसयू से जुड़े एडेड और अनुदानित कालेजों में प्रवेश हुए हैं। बहुत से निजी कालेजों में कम प्रवेश हुए हैं। उधर, सीट के सापेक्ष स्नातक में रजिस्ट्रेशन कम है। बहुत से छात्र- छात्राएं अभी रजिस्ट्रेशन भी नहीं करा पाए हैं। विवि के प्रवेश समन्वयक प्रो. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पहली मेरिट से प्रवेश पूरे हो गए हैं। पहली मेरिट से प्रवेश की स्थिति देखने के बाद बुधवार को दूसरी मेरिट जारी की जाएगी। वैदिक गणित में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

मेरठ : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में गणित विभाग में वैदिक गणित में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। स्नातक कर चुके छात्र- छात्राएं इन दोनों कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। इन दोनों कोर्स में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी सीसीएसयू की वेबसाइट पर जाकर इसमें आवेदन कर सकते हैं। यह दोनों कोर्स पार्ट टाइम और रेगुलर दोनों मोड में हैं। विश्वविद्यालय में वैदिक गणित का तीन बैच पूरा हो चुका है। वैदिक गणित के समन्वयक प्रो. शिवराज सिंह ने बताया कि गणित में अमूमन व्याप्त जटिलता के कारण कुछ छात्रों में भय रहता है, जबकि वैदिक इस जटिलता और भय को खत्म करने में सहायक है। थोड़े से अभ्यास से वैदिक गणित में हम आसानी से मौखिक में गणना कर सकते हैं। बीकाम सहित कई कोर्स का रिजल्ट घोषित

मेरठ: चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने कई कोर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें कोविड की वजह से जिस कोर्स में परीक्षा नहीं हुई थी, उन छात्रों को प्रोन्नत करते हुए रिजल्ट जारी किया गया है। जिसमें बीकाम फ‌र्स्ट ईयर के छात्रों को प्रोन्नत कर रिजल्ट जारी किया गया है। बीकाम सेकेंड ईयर रेगुलर का भी रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। कालेज कोड 1018 में सैद्धांतक परीक्षा के अंक नहीं मिलने की वजह से रिजल्ट रोक दिया गया है। इसके अलावा बीबीए पांचवें सेमेस्टर, बीसीए पांचवें सेमेस्टर, बीएससी होम साइंस पांचवें सेमेस्टर, बीवाक थर्ड सेमेस्टर, एमएफए प्रथम व थर्ड सेमेस्टर, एमएससी माइक्रोबायोलाजी फ‌र्स्ट सेमेस्टर, बीएससी एजी थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। विवि की वेबसाइट पर पांच अक्टूबर को अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी