यूजी कक्षाओं में अब तक 4500 पंजीकरण

चौधरी चरण सिंह विवि परिसर और कालेजों में संचालित स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 10:15 AM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 10:15 AM (IST)
यूजी कक्षाओं में अब तक 4500 पंजीकरण
यूजी कक्षाओं में अब तक 4500 पंजीकरण

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि परिसर और कालेजों में संचालित स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहा है। मेरठ और सहारनपुर मंडल में गुरुवार शाम तक विभिन्न कोर्स में 4500 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। विवि की ओर से रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अभी तय नहीं की गई है। विवि और कालेजों में इस बार नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक कक्षाओं में प्रवेश होंगे। अभी तक स्नातक के जिन कोर्स में रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। उसमें बीएससी एजी, बीएससी फूड साइंस, बीबीए, बीएससी बायोटेक्नोलाजी, बीएससी माइक्रोबायोलाजी, बीजेएमसी, बीए, बीकाम आनर्स, बीएससी, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी केमिस्ट्री आनर्स, बीपीइएस, बीसीए आदि कोर्स शामिल है। बीएससी केमिस्ट्री आनर्स व एमएससी का रिजल्ट घोषित : चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध कालेजों में संचालित एमसीए थर्ड सेमेस्टर और पांचवें सेमेस्टर, बीएससी केमिस्ट्री आनर्स फ‌र्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। विवि की वेबसाइट पर परीक्षा का परिणाम अपलोड कर दिया गया है। रुचि और संतुष्टि से मिलती है सफलता : इस्माईल नेशनल पीजी कालेज के रसायन विज्ञान विभाग में स्काई-9 एवियशन एकेडमी की ओर से गुरुवार को करियर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को प्रोफेशनल जाब अवसरों के लिए कैसे स्वयं को तैयार करें, विषय की जानकारी दी गई। दीपिका जुगरान ने कहा कि करियर का चुनाव करते समय अपनी रुचि और परिस्थितियों को अवश्य ध्यान में रखें। इस दौरान प्राचार्य डा. हुमा मसूद, डा. दीपा त्यागी और अंकित सचदेव भी उपस्थित रहे। चैंपियनशिप मे तुषार ने लहराया जीत का परचम: हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव किशोरपुर के तुषार ने खुर्जा में 25 अगस्त को आयोजित राइट टू फाइट चैंपियनशिप के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया। जिसे गुरुवार को विधायक दिनेश खटीक ने गांव पहुंचकर सम्मानित किया। विधायक ने तुषार को ग्यारह हजार की राशि प्रदान की तथा किशोरपुर के मुख्य मार्ग को प्रस्तावक के रूप मे तुषार कुमार के नाम पर रखने की घोषणा की। ब्लाक प्रमुख नितिन पोसवाल ने विचार रखे। इस मौके पर रितु चौधरी, ऋषिपाल, प्रविद्र सिह, तेजपाल सिंह, जगदीप, आशीष कुमार, ताराचंद शर्मा, धर्मवीर सिंह, राहुल गौतम, मुन्ना, रोहित, नीटू, शेरसिंह, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी