मेरठ कालेज प्रबंध समिति चुनाव में 38 नामांकन

मेरठ कालिजिएट एसोसिएशन (प्रबंध समिति) के चुनाव का बिगुल बज गया है। शुक्रवार को कालेज में कुल 38 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इसमें मुख्य पदों के लिए आठ उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 09:29 AM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 09:29 AM (IST)
मेरठ कालेज प्रबंध समिति चुनाव में 38 नामांकन
मेरठ कालेज प्रबंध समिति चुनाव में 38 नामांकन

मेरठ, जेएनएन। मेरठ कालिजिएट एसोसिएशन (प्रबंध समिति) के चुनाव का बिगुल बज गया है। शुक्रवार को कालेज में कुल 38 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इसमें मुख्य पदों के लिए आठ उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है। कार्यकारिणी सदस्य के लिए 30 लोगों ने पर्चा भरा है। पर्चा भरने के साथ ही सभी दावेदारों ने जनसंपर्क भी तेज कर दिया है। 18 अप्रैल को समिति का चुनाव है।

शुक्रवार सुबह 11 से पांच बजे के बीच नामांकन किया गया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, अतिरिक्त सचिव के अलावा 21 कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। चुनाव में दो पैनल आमने-सामने हैं। मेरठ कालेज परिवार (डा. रामकुमार गुप्ता पैनल) और फ्रेंड्स आफ मेरठ कालेज के दावेदारों ने नामांकन किया। कार्यकारिणी सदस्य के लिए मेरठ कालेज परिवार से 18 और फ्रेंड्स आफ मेरठ कालेज की ओर से 14 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। इसमें कुछ सदस्य दोनों पैनल में समान रहे। एक सदस्य ने दोनों पैनल से बाहर रहते हुए स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है। सचिव पद के उम्मीदवार विवेक गर्ग ने दो पर्चे भरे हैं। दोनों सचिव पद के लिए हैं। इन्होंने किया नामांकन

अध्यक्ष के प्रत्याशी - पैनल

सुरेश चंद्र जैन- मेरठ कालेज परिवार

अनिल कुमार गुप्ता- फ्रेंड्स आफ मेरठ कालेज

उपाध्यक्ष के प्रत्याशी- पैनल

एमके गुप्ता- मेरठ कालेज परिवार

मोहित जैन - फ्रेंड्स आफ मेरठ कालेज सचिव के प्रत्याशी- पैनल

डा. ओम प्रकाश अग्रवाल- मेरठ कालेज परिवार

विवेक गर्ग- फ्रेंड्स आफ मेरठ कालेज सह सचिव के प्रत्याशी- पैनल

मनीष प्रताप- मेरठ कालेज परिवार

केशव बंधु - फ्रेंड्स आफ मेरठ कालेज कार्यकारिणी सदस्य के लिए इन्होंने किए नामांकन

फ्रेंड्स आफ मेरठ कालेज पैनल से -

अनुराग दुबलिश, अरुण कुमार रस्तोगी, अवनीश शर्मा, नरेंद्र कुमार कंसल, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, राहुल सिंह, शुभा गुप्ता, सुशील कुमार, शैलेंद्र कुमार, शुभांकर शर्मा, पीयूष दुबलिश, राकेश छेत्रपाल उर्फ जयशंकर बिल्ला, पंकज मित्तल, विनोद कुमार बंसल। मेरठ कालेज परिवार पैनल से -

आदित्य माहेश्वरी, अमित बंसल, अनुज बंसल, अरुण कुमार गुप्ता, अतुल जैन, डा. एसपी देशवाल, जयवीर सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, डा. ओपी शर्मा, पंकज रस्तोगी, पीयूष दुबलिश, पराग अग्रवाल, राजपाल सिंह एडवोकेट, संजीव गुप्ता, शैलेंद्र कुमार जैन, शुभांकर शर्मा, शुभेंद्र मित्तल, सुशील कुमार, विजय प्रकाश मित्तल।

अनुराग की स्वतंत्र दावेदारी

अनुराग गौड़ ने दोनों पैनल से बाहर रहते हुए स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर कार्यकारिणी सदस्य का पर्चा भरा है। पीयूष दुबलिश, शुभांकर शर्मा और शैलेंद्र कुमार को दोनों पैनलों ने अपनी कार्यकारिणी में होने का दावा किया है। फोटो- 625 शुभा गुप्ता

कार्यकारिणी में पहली बार महिला उम्मीदवार

मेरठ कालेज प्रबंध समिति के चुनाव में पहली बार कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर महिला उम्मीदवार ने दावा पेश किया है। फ्रेंड्स आफ मेरठ कालेज के पैनल से शुभा गुप्ता ने पर्चा भरा। उनके पिता पहले कार्यकारिणी सदस्य रह चुके हैं। आज जारी होगी वैध प्रत्याशियों की सूची

चुनाव अधिकारी और कालेज के प्राचार्य डा. युद्धवीर सिंह ने बताया कि तीन अप्रैल को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दोपहर तीन बजे वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। पांच और छह अप्रैल को नामांकन पत्रों की वापसी होगी। सात अप्रैल को प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी