32 नए हाटस्पाट बनाए गए

कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण शहरी क्षेत्र में लगातार हाटस्पाट की संख्या बढ़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:45 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:45 AM (IST)
32 नए हाटस्पाट बनाए गए
32 नए हाटस्पाट बनाए गए

मेरठ,जेएनएन। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण शहरी क्षेत्र में लगातार हाटस्पाट की संख्या बढ़ रही है। पिछले दो दिन में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए 32 नए हाटस्पाट बनाए गए हैं। जिसमें कोटला, कानून गोयान खैरनगर, प्रहलाद नगर, लिसाड़ी गेट पुलिस चौकी के पीछे, प्रहलाद नगर और रामनगर इस्लामाबाद, लिसाड़ी रोड कोठी इस्लामाबाद, मुमताज नगर, डीडब्ल्यूएच कैंपस, ड्रम गोदाम खुशहालनगर, कुष्णपाड़ा तहसील, स्वामी पाड़ा बुढ़ाना गेट, डिफेंस कालोनी कंकरखेड़ा, न्यूशिवपुरी, भीम सिंहनगर, श्रद्धापुरी, रामनगर गली नंबर एक, मंगलपुरी कैंट, आफिसर्स बस्ती नटेशपुरम, हिल स्ट्रीट कैंट, केसर गंज रजबन, सुभाष नगर, बीआइ लाइंस, पीएल शर्मा रोड, नीली कोठी मिशन कंपाउंड, श्रद्धापुरी फेज वन, बैंक स्ट्रीट रजबन, रामा गार्डन, गंज बाजार, मैदा मोहल्ला कैंट आदि शामिल हैं। अपर नगर मजिस्ट्रेट सदर सुनीता सिंह ने बताया कि घोषित हाटस्पाट में कोरोना की रोकथाम के लिए निर्धारित किए गए नियम का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। इस संबंध में क्षेत्रीय पुलिस को भी निर्देशित किया गया है।

कचहरी में पसरा रहा सन्नाटा : सोमवार को कचहरी परिसर में 17 अधिवक्ता कोरोना पाजिटिव मिले थे। संक्रमित अधिवक्ता हर दिन कचहरी आकर अदालती कार्य में भाग ले रहे थे। बड़ी संख्या में वकीलों के कोरोना संक्रमित होने के कारण दोनो बार ने प्रभारी जिला जज से कचहरी परिसर को 20 से 24 तारीख तक बंद करने का निवेदन किया था। जिस पर प्रभारी जिला जज ने मंगलवार को कचहरी परिसर को सैनिटाइज कराने के लिए एक दिन के लिए बंद करने की घोषणा की। मंगलवार को कचहरी परिसर को सैनिटाइज किया गया। जिस कारण कचहरी परिसर बंद रहा। उधर, लोगों को जानकारी न होने के कारण तमाम लोग अपने वादों के संबंध में कचहरी पहुंचे, लेकिन बाद में वापस लौट गए। उधर, 21 तारीख को कचहरी परिसर में रामनवमी का अवकाश होने के कारण बंद रहेगी। 22 अप्रैल को पूर्व की तरह से सभी न्यायालय खुलेंगे।

chat bot
आपका साथी