मवाना में प्रधान पद के 278 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत रविवार को ब्लाक कार्यालयों पर नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्न आवंटित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:10 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:10 PM (IST)
मवाना में प्रधान पद के 278 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
मवाना में प्रधान पद के 278 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

मेरठ,जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत रविवार को ब्लाक कार्यालयों पर नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गये। एसडीएम कमलेश गोयल ने मवाना कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान ब्लाक के बाहर मौजूद समर्थकों ने अंदर जाने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने लाठी भांजकर खदेड़ दिया।

मवाना ब्लाक पर नामवापसी का समय सुबह आठ बजे से तीन बजे तक था। एआरओ द्रूण कुमार ने बताया कि प्रधान के 47 पदों के लिए 393 नामांकन जमा हुए थे। जिनमें 115 नामांकन वापस लिये गये हैं। अब प्रधान पद के लिए 278 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 67 पदों के लिए 308 नामांकन पत्र जमा हुए थे। जिनमें 56 नामांकन वापस लिये गए हैं। जबकि चार पदों पर एक-एक नामांकन होने के चलते उनका निíवरोध चुना जाना तय है। अब क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए 248 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के 612 पदों के लिए 430 नामांकन पत्र जमा किये गए थे। जिनमें 4 नामांकन वापस लिये गए हैं। इनमें 271 उम्मीदवारों का निविरोध चुना जाना तय है। वहीं 155 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नाम वापसी के बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये हैं। इस दौरान एसडीएम कमलेश गोयल ने निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने उम्मीदवारों के समर्थकों को अंदर जाने से रोकते हुए खदेड़ा।

हस्तिनापुर : नामांकन वापसी के पश्चात तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु 326 प्रत्याशी निíवरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी महेश कंडवाल ने बताया कि ग्राम प्रधान पद के लिये कुल 413 नामांकन पत्र जमा हुए थे। जिनमें से रविवार को 154 नामांकन पत्र वापस हो गये। अब प्रधान पद हेतु केवल 259 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे रहे गये है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद के 38 नामांकन पत्र वापस लिये गये है तथा तीन प्रत्याशी वार्ड संख्या 46 गजरौला से सन्नी चौहान, 53 दूधली खादर आरुषि सिद्धार्थ व 56 लतीफपुर से शशीकांत गौतम निíवरोध निर्वाचित घोषित हो जाएंगे। अब चुनाव मैदान मे केवल 221 प्रत्याशी ही शेष हैं। वही ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु 484 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे। जिनमें से छह नामांकन निरस्त, दस वापस व 326 पदों पर निíवरोध निर्वाचित हुए है। अब केवल 148 सदस्य पद हेतु निर्वाचन किया जाएगा। चुनाव चिन्ह आवंटन में प्रत्याशियों को कैरम, कोट, कन्नी, चक्की, अंगूठी, कढ़ाई, अलाव आदि चिन्ह मिले। चुनाव चिन्ह की प्रचार सामग्री की बिक्री के लिए लोगों ने लाकडाउन के बावजूद ब्लाक के पास ही दुकानें सजा ली। जिन पर काफी भीड़ रही।

परीक्षितगढ़ : प्रभारी एडीओ कमलसिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान पद के 147 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिये, जिससे 54 ग्राम पंचायतों में अब 315 प्रधान पद प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं बीडीसी वार्ड 2 से ओमवीर सिंह, वार्ड तीन से पवन व वार्ड चार से निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख केपी खुंटी का निíवरोध चुना जाना तय है। 65 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिये जिससे अब मैदान मे 342 प्रत्याशी बचे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य पद के 28 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिये व 367 सदस्य निíवरोध चुने गये। अब चुनाव मैदान में 452 प्रत्याशी शेष बचे हैं।

chat bot
आपका साथी