बुलंदशहर: आरटीओ द्वारा सीज किए गए ट्रक में मिली 260 पेटी अवैध शराब, आठ लाख की है कीमत

आरटीओ द्वारा सीज किए गए ट्रक से थाना खुर्जा देहात पुलिस ने 260 पेटी अवैध शराब बरामद कर ली है। वहीं दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। शराब की कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:41 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:41 AM (IST)
बुलंदशहर: आरटीओ द्वारा सीज किए गए ट्रक में मिली 260 पेटी अवैध शराब, आठ लाख की है कीमत
बुलंदशहर में 260 पेटी शराब बरामद की गई।

बुलंदशहर, जेएनएन। आरटीओ द्वारा सीज किए गए ट्रक से थाना खुर्जा देहात पुलिस ने 260 पेटी अवैध शराब बरामद कर ली है। वहीं दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। शराब की कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही आरोपितों की भी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि सूचना पर ट्रक से 260 पेटी शराब बरामद की गई है।

खुर्जा देहात थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर को वह पुलिस टीम के साथ खुर्जा शिकारपुर मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर सूचना मिली कि थाना खुर्जा देहात में खड़े आरटीओ बुलंदशहर द्वारा सीज किए गए ट्रक में अवैध शराब है। जिस पर उन्होंने आबकारी अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार और सचिन त्रिपाठी थाने पहुंच गए।

थाने पर पहुंचकर आबकारी निरीक्षक के सामने ट्रक को खोला गया। जिसमें भूसे के बोरों से ढकी 260 पेटी बरामद की। ट्रक के केबिन में शराब की कोई कागजात पुलिस को नही मिले। मामले में पुलिस ने सनी कुमार और संदीप कुमार निवासी गोपाल नगर कानपुर अनवरगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी