बुलंदशहर में हत्या के मामले में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार Bulandshahr News

बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सोमवार रात को हत्या के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 12:30 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 12:30 PM (IST)
बुलंदशहर में हत्या के मामले में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार Bulandshahr News
बुलंदशहर में हत्या के मामले में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार Bulandshahr News

बुलंदशहर, जेएनएन। बुलदंशहर जिले के खुर्जा कोतवाली नगर पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को सोमवार की रात को पुराना जीटी रोड स्थित रेलवे फाटक के निकट से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार लिया। साथ ही उससे एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

खुर्जा कोतवाली प्रभारी एमके उपाध्याय ने बताया कि 30 अप्रैल 2019 को गांव मीरपुर निवासी मौजज्म अली खान की घर जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में वांछित चल रहे एक आरोपित की पुलिस को तलाश थी। अब सोमवार रात पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त हत्या में वांछित 25 हजार का इनामी पुरानी जीटी रोड स्थित रेलवे फाटक के निकट कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम अफनान पुत्र समशेकमर निवासी मोहल्ला मदार दरवाजा थाना खुर्जा नगर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उक्त हत्याकांड में पूर्व में राज़फाश कर दिया गया था और दो आरोपितों को मामले में जेल भेजा जा चुका है। हत्या के मामले में पांच मार्च 2020 को अफ़नान का नाम प्रकाश में आया था। जिसको लेकर गिरफ्तारी नहीं होने पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी