22वीं अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन प्रतियोगिता का शुभारंभ

22वीं अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन मुरादाबाद की टेबिल टेनिस प्रतियोगिता वर्ष-201

By Edited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 05:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 02:40 AM (IST)
22वीं अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन प्रतियोगिता का शुभारंभ
22वीं अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन प्रतियोगिता का शुभारंभ
मेरठ । 22वीं अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन मुरादाबाद की टेबिल टेनिस प्रतियोगिता वर्ष-2018 का सोमवार को हापुड़ रोड स्थित 44वीं वाहिनी पीएसी में शुभारंभ हो गया। 44वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक स्वप्निल ममगाई ने गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया। इंस्पायर टेबिल टेनिस एकेडमी के अनिल रस्तोगी और कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम से रजत मलिक निर्णायकों की भूमिका में थे। प्रतियोगिता में मेरठ, आगरा और मुरादाबाद सेक्टर की पीएसी की 14 वाहिनियों के 80 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस दौरान सहायक सेनानायक नितिन कुमार, महेंद्र सिंह, विजय कुमार पांडे, उदल सिंह आदि थे। शुभारंभ के पहले दिन सोमवार को 15वीं वाहिनी आगरा की टीम को 41वीं वाहिनी गाजियाबाद ने हराकर मैच जीता। दूसरे मैच में 47वीं वाहिनी गाजियाबाद ने 28वीं वाहिनी इटावा को हरा दिया। तीसरे मैच में 9वीं वाहिनी मुरादाबाद ने 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ को हराकर मैच जीता। चौथे मैच में 8वीं वाहिनी बरेली ने 45वीं वाहिनी अलीगढ़ को हरा दिया। पांचवे मैच में 49वीं वाहिनी गौतमबुद्धनगर ने 38वीं वाहिनी अलीगढ़ की टीम को हराया। आखिर में छठा मैच 24वीं वाहिनी मुरादाबाद की टीम ने 24वीं वाहिनी मुरादाबाद ने 43वीं वाहिनी एटा की टीम को हराकर मैच पर कब्जा किया। सेनानायक ने बताया कि 20 नवंबर की सुबह सात बजे से मैच शुरू होंगे। आशी ने ताइक्वांडो में जीता पदक : मेरठ के द मिलेनियम स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा आशी गौतम ने सत्यवती मेमोरियल अकादमी किरतपुर बिजनौर में आयोजित सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। आशी ने अंडर-14 आयु वर्ग में हिस्सा लिया था। स्कूल की प्रिंसिपल रचना शर्मा ने आशी गौतम व कोच राधा गोयल को शुभकामनाएं दी।
chat bot
आपका साथी