अंतिम दिन 206 सीए ने डाले वोट, कुल 47.70 प्रतिशत मतदान

इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट आफ इंडिया के रीजनल और सेंट्रल काउंसिल के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:45 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:45 AM (IST)
अंतिम दिन 206 सीए ने डाले वोट, कुल 47.70 प्रतिशत मतदान
अंतिम दिन 206 सीए ने डाले वोट, कुल 47.70 प्रतिशत मतदान

मेरठ,जेएनएन। इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट आफ इंडिया के रीजनल और सेंट्रल काउंसिल के चुनाव के अंतिम दिन शनिवार को मेरठ के 206 सीए ने मतदान किया। अब मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। 16 दिसंबर को कानपुर में मतगणना की जाएगी। इसके बाद 20 दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।

दिल्ली रोड स्थित आयकर भवन में शनिवार सुबह आठ से रात आठ बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली। पूरे उत्साह के साथ बूथ पर पहुंचकर सीए ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान की पक्रिया कैमरे की निगरानी के बीच संपन्न हुई। मेरठ में करीब 1002 वोट डाले जाने थे। इसके सापेक्ष दोनों दिनों में कुल 478 मत डाले गए यानी 47.70 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें शुक्रवार को 272 व शनिवार को अंतिम दिन 206 सीए ने मतदान किया। हालाकि शनिवार को मतदान बढ़ने की उम्मीद जताई गई थी। बता दें कि इस चुनाव में रीजनल काउंसिल के लिए 26 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 12 सदस्य चुने जाने हैं। इस पद के लिए मेरठ से सीए राजीव गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं सेंट्रल काउंसिल के छह पद के लिए 18 उम्मीदवार हैं। मेरठ से सीए अम्बरीश वशिष्ठ हैं। शनिवार को अंतिम दिन के मतदान के बाद 16 दिसंबर को कानपुर में मतगणना की जाएगी। 20 दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।

निश्शुल्क शिविर का आयोजन

सरधना : कस्बे के मोहल्ला सराय भटियारी में सभासद के आवास पर जनहित एवं स्वास्थ सेवा समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय ई-श्रमिक कार्ड शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें श्रमिकों के निश्शुल्क कार्ड बनवाए गए। शाहरूख, इकराम, सलीम, प्रदीप, शादाब, यामीन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी