गृहकर की चालू मांग पर मिल रही 20 प्रतिशत की छूट

नगर निगम क्षेत्र के भवन स्वामियों के लिए अच्छी खबर है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में गृहकर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:49 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:49 AM (IST)
गृहकर की चालू मांग पर मिल रही 20 प्रतिशत की छूट
गृहकर की चालू मांग पर मिल रही 20 प्रतिशत की छूट

मेरठ,जेएनएन। नगर निगम क्षेत्र के भवन स्वामियों के लिए अच्छी खबर है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में गृहकर की चालू मांग पर 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। मतलब किसी भवन स्वामी का वर्तमान वित्तीय वर्ष का गृहकर 100 रुपये है। इसे समय से जमा करता है तो उसे 20 प्रतिशत कम गृहकर ( 80 रुपये) ही जमा करना पड़ेगा। यह छूट 15 नवंबर तक प्राप्त की जा सकती है। जबकि पिछले साल के गृहकर बकाये पर उसे किसी भी प्रकार की छूट नहीं प्रदान की जाएगी।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार ने यह बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक नगर निगम में संपत्ति कर 20.65 करोड़ रुपये वसूला जा चुका है। जबकि संपत्ति कर का वार्षिक लक्ष्य 54.57 करोड़ रुपये है। संपत्ति कर में गृहकर, जलकर व सीवरकर तीनों ही शामिल है। नगर निगम क्षेत्र के कुल 2.44 लाख भवन स्वामियों को चालू वित्तीय वर्ष के गृहकर, जलकर व सीवरकर के बिल भेजे जा चुके हैं। जिसके सापेक्ष 85,800 भवन स्वामियों ने अभी तक इसे जमा कराया है। संपत्ति कर (गृहकर, जलकर व सीवरकर) दो माध्यमों से जमा किया जा सकता है। एक आनलाइन और दूसरा काउंटर पर। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक आनलाइन भुगतान करने वाले भवन स्वामियों की संख्या 25,556 है। करीब 5.19 करोड़ रुपये आनलाइन भुगतान किया गया है। द्धह्लह्लश्चह्य://श्चह्लड्ड3द्वठ्ठठ्ठ.ष्श्रद्व पर जाकर भवन स्वामी आनलाइन संपत्ति कर का भुगतान कर सकता है। यह प्रक्रिया बहुत आसान है। भवन स्वामी को नगर निगम काउंटर आने की जरूरत नहीं है।

chat bot
आपका साथी