Muzaffarnagar Riots 2013: मुजफ्फरनगर दंगे के 20 आरोपित बरी, पक्षद्रोही साबित हुए चश्‍मदीद गवाह

Muzaffarnagar Riots 2013 जनपद के फुगाना थानाक्षेत्र के गांव लांक में 2013 दंगे के दौरान उपद्रवियों ने अबुल हसन की हत्या कर दी थी। मामले की सुनवाई एडीजे साथ कमलापति की कोर्ट में चल रही थी। गुरुवार को सुनवाई हुई।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 12:13 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 12:13 AM (IST)
Muzaffarnagar Riots 2013: मुजफ्फरनगर दंगे के 20 आरोपित बरी, पक्षद्रोही साबित हुए चश्‍मदीद गवाह
मुजफ्फरनगर दंगे के 20 आरोपित बरी ।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। जनपद के फुगाना थानाक्षेत्र के गांव लांक में 2013 दंगे के दौरान उपद्रवियों ने अबुल हसन की हत्या कर दी थी। मृतक के पुत्र दिलशाद ने गांव लांक के अजय, रविंद्र, विकास , राहुल , सचिन, अमित, राजीव, जयपाल, अनुज तथा सुधीर समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

एसआइटी की जांच में आठ अन्य आरोपितों के नाम भी प्रकाश में आए थे। मामले की सुनवाई एडीजे साथ कमलापति की कोर्ट में चल रही थी। गुरुवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अधिकतर चश्मदीद गवाह पक्षद्रोही घोषित हुए। इसके चलते कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में सभी 20 आरोपितों को बरी कर दिया। 

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले यूपी के वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा के खिलाफ फर्जी दस्तावेज का मामला दर्ज

chat bot
आपका साथी