सहारनपुर में 170 घंटे के आनलाइन कवि सम्मेलन का आगाज 28 को, फेसबुक-यूट्यूब पर चलेगा लाइव

सहारनपुर में 170 घंटे का नानस्टाप कवि सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें देश-दुनिया के 680 नामचीन कवि और शायर काव्यपाठ करेंगे । फेसबुक-यूट्यूब पर लाइव चलेगा कवि सम्मेलन। सीएम के भाई हैं आयोजक संस्था के अध्यक्ष ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:58 PM (IST)
सहारनपुर में 170 घंटे के आनलाइन कवि सम्मेलन का आगाज 28 को, फेसबुक-यूट्यूब पर चलेगा लाइव
170 घंटे के आनलाइन कवि सम्मेलन का आगाज।

सहारनपुर, जेएनएन। सहारनपुर में 170 घंटे का नानस्टाप कवि सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें देश-दुनिया के 680 नामचीन कवि और शायर काव्यपाठ करेंगे। संस्था सिफर फाउंडेशन के बैनर तले होने वाले विशाल आयोजन का लाइव प्रसारण फेसबुक ग्रुप और यूट््यूब चैनल से किया जायेगा। फाउंडेशन ने 170 घंटे का कार्यक्रम तय किया है। संस्था के अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मौसेरे भाई कङ्क्षवद्र ङ्क्षसह बिष्ट हैं।

सिफर फाउंडेशन काफी समय से सहारनपुर में विशाल कवि सम्मेलन कराने की रूपरेखा तैयार कर रहा था। कोरोना के कारण बड़े आयोजन की बाधाओं को देखते हुए संस्था ने कवि सम्मेलन को आनलाइन कराने का निर्णय लिया। कङ्क्षवद्र ङ्क्षसह बिष्ट ने बताया कि करीब 10 दिन पहले हुई संस्था की बैठक में आयोजन को आनलाइन कराने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि संस्था के उपाध्यक्ष शायर जेबी नव्वाब अहमद की याद में यह आयोजन कराया जा रहा है। संस्था ने यह आयोजन 170 घंटे का कराने कराने का निर्णय लिया है। फाउंडेशन के संस्थापक शिवेश ध्यानी सहारनपुरी ने बताया कि 170 घंटे के आनलाइन कवि सम्मेलन व मुशायरा जिसका नाम (ह$र्फ-ए-मोतबर) रखा गया है। कार्यक्रम 28 जून सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जिसमें दुनिया भर से करीब 680 कवि शिर$कत करेंगे, इसका लाइव प्रसारण सि$फर के फेसबुक ग्रुप और यूट््यूब चैनल से किया जाएगा।

ये प्रमुख कवि व शायर रहेंगे

कवि सम्मेलन व मुशायरा में शायर •ानाब शह•ाादा गुलरे•ा साहब (रामपुरी), अंतरराष्ट्रीय शायर व सू$फी ङ्क्षसगर जनाब सलीम जावेद साहब, जनाब मोहन मुन्त•िार, जनाब नदीम नय्यर, मोहतरमा शाइस्ता सना, मोहतरमा रेखा रोशनी, निकहत अमरोहवी, मोनिका देलहवी, •ानाब समरगा•ाीपुरी, शबीह एहसान, श$फी$क आबिदी, सतलज राहत, अभय निर्भीक, मोहतरमा •ाीनत एहसान, तनवीर गा•ाी, पाकिस्तान से युनुस अमीन के अलावा देश-दुनिया के कई नामचीन कवि व शायर शिर$कत करेंगे।

chat bot
आपका साथी