मेरठ जिले में 1641 हेक्टेयर घटा, परिक्षेत्र में बढ़ोतरी

मेरठ परिक्षेत्र में गन्ना विभाग ने गन्ना सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया है। पेराई सत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:15 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:15 AM (IST)
मेरठ जिले में 1641 हेक्टेयर घटा, परिक्षेत्र में बढ़ोतरी
मेरठ जिले में 1641 हेक्टेयर घटा, परिक्षेत्र में बढ़ोतरी

मेरठ,जेएनएन। मेरठ परिक्षेत्र में गन्ना विभाग ने गन्ना सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया है। पेराई सत्र 2021-22 के लिए किए गए गन्ना सर्वे में मेरठ परिक्षेत्र के सात जनपदों में क्षेत्रफल 356964 हेक्टेयर निकलकर आया है। जबकि पिछले वर्ष 2020521 में यह 354777 था। परिणाम स्वरूप वर्तमान पेराई सत्र में गन्ना क्षेत्रफल में 2187 हेक्टेयर की वृद्धि आंकलन की गई है। हालांकि मेरठ में लगभग एक फीसद की कमी हुई है। मेरठ के अलावा बुलंदशहर व हापुड़ में मामूली रूप से गन्ना क्षेत्रफल घटा है। वहीं, बागपत अलीगढ़ और मथुरा में गन्ना क्षेत्रफल में वृद्धि दर्ज की गई है। मेरठ जिले में पिछले वर्ष गन्ना क्षेत्रफल 149557 हेक्टेयर था। जबकि इस बार 147916 रह गया है। इस सर्वे में गन्ने की पौधा व पेड़ी दोनों प्रजाति सम्मिलित हैं।

गन्ना सट्टा प्रदर्शन में त्रुटि ठीक कराएं किसान

गन्ना विभाग का कहना है कि यदि किसी किसान को अपने रकबा, गन्ना प्रजाति आदि किसी भी सर्वे संबंधित कार्य में संशोधन कराना है तो वह सट्टा प्रदर्शन में भाग लेकर त्रुटि को प्रस्तुत कर सकता है।

दौराला सीएचसी में 955 लोगों को लगाया टीका : दौराला सीएचसी परिसर में सोमवार को क्षेत्र के लोगों ने कोरोना वैक्सीन टीका लगवाया। वहीं अन्य लोगों ने कोरोना की जांच कराई, जिसमें सभी जांच नेगेटिव पाई गई। सीएचसी प्रभारी डा. आशुतोष ने बताया कि सीएचसी दौराला पर सोमवार को आयोजित कैंप में टीका लगवाने की लिए काफी भीड़ उमड़ी। इस दौरान 955 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। मंगलवार को बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। सीएचसी परिसर के अलावा गांवों में लग रहे कैंपों में दस हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा 230 लोगों की कोरोना जांच भी कराई गई। कैंप में डा. राजकमल, हरगोविद, राजवीर सिंह, उज्जवल, अलका पंवार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी