15011 ने लगवाया कोरोना से सुरक्षा का टीका

जिले में शनिवार को 74 केंद्रों पर 15011 लोगों ने कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाई। जिसमें करीब 52 केंद्रों पर कोविशील्ड और बाकी पर कोवैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:22 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:22 AM (IST)
15011 ने लगवाया कोरोना से सुरक्षा का टीका
15011 ने लगवाया कोरोना से सुरक्षा का टीका

मेरठ, जेएनएन। जिले में शनिवार को 74 केंद्रों पर 15011 लोगों ने कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाई। जिसमें करीब 52 केंद्रों पर कोविशील्ड और बाकी पर कोवैक्सीन लगाई गई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि शनिवार को 16180 के लक्ष्य के सापेक्ष 15011 यानी 92.7 को टीका लगा गया। जिसमें नगरीय स्वास्थ्य केंद्र मलियाना, इस्लामाबाद व दौराला शुगर मिल में आयोजित टीकाकरण केंद्र पर लक्ष्य के सापेक्ष सौ फीसद से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीएचसी मवाना, सीएचसी हस्तिनापुर समेत अन्य केंद्रों पर सौ से अधिक टीकाकरण हो हुआ।

--------

शनिवार को टीकाकरण का लेखा-जोखा

कुल टीकाकरण---15011

शहर में टीका---6942

गांव में टीका---8069

कोविशील्ड---10409

कोवैक्सीन---4602

----------

करीब चार माह बाद कोरोना का नहीं मिला एक भी मरीज

मेरठ : जिले के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा। 5782 सैंपलों की जांच में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला। ऐसी स्थिति इससे पहले मार्च महीने के मध्य के बाद बनी थी। अब करीब चार महीनों बाद कोई भी संक्रमित मरीज नहीं दर्ज किया गया है। हालांकि 21 जुलाई को अचानक आठ संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई थीं। ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए पूरी तरह से सतर्कता व सुरक्षा को बरकरार रखना जरूरी है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या 26 रह गई है। नौ मरीज अस्पतालों में इलाजरत हैं और 12 होम आइसोलेशन पर हैं। वहीं एक मरीज के पूरी तरह स्वस्थ हो जाने पर उसे अस्पताल से छुट्टंी दे गई है।

chat bot
आपका साथी