11.27 फीसद सैंपलों में संक्रमण, 180 नए मरीज-पांच की मौत Meerut News

जिले में कोरोना संक्रमण की दर पहली बार दस फीसद का आकड़ा पार कर गई।

By Edited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 10:00 AM (IST)
11.27 फीसद सैंपलों में संक्रमण, 180 नए  मरीज-पांच की मौत Meerut News
11.27 फीसद सैंपलों में संक्रमण, 180 नए मरीज-पांच की मौत Meerut News

मेरठ, जेएनएन। जिले में कोरोना संक्रमण की दर पहली बार दस फीसद का आकड़ा पार कर गई। शनिवार को 1596 सैंपलों में से 180 में वायरस की पुष्टि की गई, जबकि पाच मरीजों की मौत हो गई है। मेडिकल कालेज में आइसोलेशन वार्ड में मरीजों की संख्या बढ़ी है, जबकि आइसीयू वार्ड फुल हो गया। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में सरकारी एवं निजी चिकित्सक, पाच सैन्यकर्मी, पुलिसकर्मी और अन्य लोग बीमार पड़े हैं। विकास भवन के एक अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को जिले में कुल मरीजों की संख्या सात हजार के पार पहुंच गई है। 138 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए। अब तक 5157 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। मेडिकल कालेज के प्रोफेसर डा. टीवीएस आर्य का कहना है कि शनिवार को सात मरीजों की मौत हो गई। कोविड वार्ड में मरीजों की संख्या 153 हो गई है, जिसमें 53 मरीज आक्सीजन पर हैं। 75 हॉट स्पाट ग्रीन जोन में बदले मेरठ: जिले के 75 हॉट स्पाट व एपी सेंटर ग्रीन जोन में बदल गए हैं। डीएम के बालाजी ने शनिवार को यह आदेश जारी किये हैं। इनमें डी ब्लाक आवास विकास कालोनी गढ़ रोड, सेक्टर पांच शताब्दीनगर व लाल पार्क गंगानगर आदि शामिल हैं। चिकित्सा सेवा के पदाधिकारी डीएम से मिले मेरठ: प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने भी शनिवार को डीएम के. बालाजी से मुलाकात की। साथ ही अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। अध्यक्ष डा. सुभाष व सचिव डा. महेश चंद्रा के नेतृत्व में पदाधिकारी उनसे मिले। उन्होंने डीएम रायबरेली को तत्काल स्थानांतरित करने, किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के स्तर से भविष्य में उनसे अशोभनीय भाषा का प्रयोग न करने व विभागीय बैठकों में चिकित्साधिकारियों का क्या प्रोटोकाल होगा? यह भी सुनिश्चित करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी