डीएम ने कराई जांच तो चार व्यापारी मिले कोरोना पाजिटिव

जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को दौराला में कैंप लगाकर व्यापारियों की कोरोना जांच की गई तो चार व्यापारी पाजिटिव पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:45 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:45 AM (IST)
डीएम ने कराई जांच तो चार व्यापारी मिले कोरोना पाजिटिव
डीएम ने कराई जांच तो चार व्यापारी मिले कोरोना पाजिटिव

मेरठ, जेएनएन। जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को दौराला में कैंप लगाकर व्यापारियों की कोरोना जांच की गई तो चार व्यापारी पाजिटिव पाए गए। व्यापारियों के संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अब पीड़ित व्यापारियों के संपर्क में आने वाले लोगों को तलाश में जुटा है।

सीएचसी दौराला के प्रभारी डा. सचिन के नेतृत्व में शुक्रवार को सरधना रोड व दौराला मिल बाजार में कैंप लगाया गया। डा. सचिन मलिक ने बताया कि कैंप में 273 व्यापारियों की कोरोना जांच की गई। जिसमें चार व्यापारी कोरोना पाजिटिव मिले। संक्रमित व्यापारियों के परिजनों के साथ-साथ उनके संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित कर जल्द सैंपल लिए जाएंगे।

112 हाटस्पाट अब ग्रीन जोन में: जिले के 112 हाटस्पाट व एपी सेंटर ग्रीन जोन में बदल गए हैं। डीएम के. बालाजी ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किए। ग्रीन जोन बने हाटस्पाट में पुलिस लाइन मेरठ, ग्राम रजपुरा, रायल पार्क पल्लवपुरम फेस वन, नंद विहार कालोनी रोहटा रोड, पल्लवपुरम, शिवशक्ति नगर गली नंबर एक, तिरुपति अपार्टमेंट साकेत, होली मोहल्ला, सोमदत्त किला परीक्षितगढ़, चकबंदी मोहल्ला सरधना, विवेक विहार, प्रीतनगर मवाना, कौल मवाना, गंगा ग्रीन सिटी गंगानगर, बी-ब्लाक हस्तिनापुर व प्रहलादनगर मेरठ शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी