108 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

नौचंदी राजेंद्र नगर स्थित बालाजी मंदिर में पंच दिवसीय धाíमक आयोजन के शुभारंभ पर रविवार को 108 महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 02:55 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 02:55 AM (IST)
108 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
108 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

मेरठ, जेएनएन। नौचंदी राजेंद्र नगर स्थित बालाजी मंदिर में पंच दिवसीय धाíमक आयोजन के शुभारंभ पर रविवार को 108 महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। पीले वस्त्रों में सजी महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थीं। उनके साथ अन्य भक्त भजनों पर झूम रहे थे। मंदिर के प्रथम वाíषक महोत्सव पर आयोजित कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद अरुण पंडित जी ने हनुमंत कथा सुनाते हुए कहा कि मनुष्य जन्म प्रभु भक्ति के लिए मिला है। रामचरित मानस में उल्लेख है कि भगवान राम के समान मनुष्य का चरित्र होना चाहिए। सेवा भाव मन में होना चाहिए। जहां सेवा का भाव होगा वहीं कल्याण होगा। इसके पूर्व नरेंद्र स्वामी ने बालाजी के समक्ष अखंड ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया। मनीष स्वामी, दीपक मित्तल, शैलेंद्र मित्तल, संजीव गर्ग, बाल किशोर शर्मा, अनुज भूषण, अनुज पंवार, लखन सिंघल आदि मौजूद रहे।

विद्युत शिविर में 2190 शिकायतों का निस्तारण

दो दिवसीय उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का रविवार को समापन हुआ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के 14 जिलों में कुल 566 उपभोक्ता समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। खराब विद्युत बिल मीटर, विद्युत आपूर्ति, नए संयोजन से संबंधित कुल 2497 शिकायतें प्राप्त हुईं। मौके पर कुल 2190 शिकायतों का निस्तारण किया गया। गौरतलब है कि उप्र पावर कारपोरेशन लि द्वारा कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना 31 जनवरी तक लागू की गई है। जिसमें एलएमवी-दो, वाणिज्यिक एलएमवी- चार-बी, निजी संस्थान एवं एलएमवी-छह, औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक पंजीकरण कराकर बकाये की मूल राशि का भुगतान करने पर सरचार्ज की शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी।

chat bot
आपका साथी