105 क्षुल्लिका भक्ति भूषण माताजी को दी विनयांजलि

आचार्य 108 भारत भूषण महाराज की शिष्या 105 क्षुल्लिका भक्ति भूषण माताजी का गुरुवार को देव गमन हो गया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:22 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:22 PM (IST)
105 क्षुल्लिका भक्ति भूषण माताजी को दी विनयांजलि
105 क्षुल्लिका भक्ति भूषण माताजी को दी विनयांजलि

मेरठ, जेएएनएन। आचार्य 108 भारत भूषण महाराज की शिष्या 105 क्षुल्लिका भक्ति भूषण माताजी का गुरुवार को देव गमन हो गया था। इसी को लेकर शुक्रवार को मवाना के जैन त्यागी भवन में सकल जैन समाज की ओर से आचार्य भारत भूषण महाराज के सानिध्य में विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में समाज के लोगों ने क्षुल्लिका भक्ति भूषण माताजी भावपूर्ण विनयांजलि दी। इस दौरान भारत भूषण महाराज ने अपनी शिष्या भक्ति भूषण माताजी की धर्म प्रभावना के बारे में चर्चा की। आयोजित सभा में माताजी के स्वजन समेत जैन समाज के लोग शामिल हुए। सभा में मुख्य रूप से राजेंद्र कुमार जैन, विनय जैन, ऋषभ जैन, आदेश जैन, दिनेश जैन, शुभम, मुकेश, आदेश जैन, विद्या सागर जैन समेत समाज के लोग मौजूद रहे।

सुभाषचंद बोस की जयंती पर होगा विशेष कार्यक्रम : हस्तिनापुर में 23 जनवरी को सुभाषचंद्र बोस जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें सोसाइटी के अध्यक्ष ने कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में विचार विमर्श किया गया। नेताजी सुभाष वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुशील नागर ने बताया कि 23 जनवरी को नेताजी की जयंती के अवसर पर बंगाली बाजार स्थित सुभाष चौक पर विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाषचंद बोस एक महान व्यक्तित्व थे। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। सोसाइटी के संस्थापक केएल बनर्जी ने कहा कि देश की आजादी में नेताजी सुभाष चंद बोस का बलिदान अनुकरणीय है। वे कुशाग्र बुद्धि के राजनीतिज्ञ भी थे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दिनेश खटीक होगे और विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे। जिसमें क्षेत्र के स्कूल कालेजों के छात्र छात्राएं भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी