मेरठ मेडिकल कालेज में कोरोना से अब तक 1010 की मौत, यहां देखे अब तक मरीजों की संख्‍या

कोरोना की दूसरी लहर कितनी घातक रही इसकी गवाही मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों की रिपोर्ट दे रही है। दोनों लहर में मेडिकल कालेज में कुल 4510 मरीज हुए भर्ती। 12 माह में 556 और ढाई माह में गई 450 लोगों की जान।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:04 PM (IST)
मेरठ मेडिकल कालेज में कोरोना से अब तक 1010 की मौत, यहां देखे अब तक मरीजों की संख्‍या
मेडिकल कालेज में कोरोना से अब तक 1010 की मौत!

मेरठ, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर कितनी घातक रही, इसकी गवाही मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों की रिपोर्ट दे रही है। मेडिकल कालेज में कोरोना ने अब तक एक हजार से ज्यादा की जान ले ली। पहली लहर में 12 माह में साढ़े पांच सौ, जबकि दूसरी लहर ने महज दो माह में इतने ही लोगों की जिंदगी निगल

ली। मेडिकल प्रशासन ने यह रिपोर्ट शासन को भेजी है।

मेडिकल कालेज में अप्रैल-मई 2021 के दौरान बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हुए। पिछली लहर से कई गुना मौतें हुईं। कोविड वार्ड की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2021 में दूसरी लहर उठने लगी। होली से पहले 21 मार्च तक यानी एक साल के दौरान कोविड वार्ड में कुल 2710 मरीज भर्ती हुए, जिसमें 556 की मौत हुई थी, लेकिन जून माह तक यह संख्या करीब दोगुनी हो गई थी।

ऐसे बढ़ा कोरोना

तारीख तक कुल भर्ती मौतें

21 मार्च 2021 2710 556

5 अप्रैल 2759 550

23 अप्रैल 3414 652

23 मई 4375 978

21 जून 4510 1010

chat bot
आपका साथी