बिजनौर के नगीना में 101 महिलाओं ने शंखनाद के साथ धूमधाम से निकाली कलश यात्रा

नगीना नगर की लाईन पार कालखेड़ी रोड आजाद कालोनी स्थित श्री शिव धाम मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू होने से पूर्व गुरुवार को महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्‍या में भक्‍तों ने हिस्‍सा लिया।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:17 PM (IST)
बिजनौर के नगीना में 101 महिलाओं ने शंखनाद के साथ धूमधाम से निकाली कलश यात्रा
बिजनौर के नगीना में 101 महिलाओं ने शंखनाद के साथ धूमधाम से निकाली कलश यात्रा

बिजनौर, जागरण संवाददाता। नगीना में श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व 101 महिलाओं ने नगर में कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के आगे मंदिर के पुजारी राम गोपाल भट्ट शंखनाद करते चल रहे थे।

कलश यात्रा नगर के मुख्‍य मार्गों से होती हुई श्री शिव मंदिर धाम पहुंचकर संपन्न हुई।

नगर की लाईन पार कालखेड़ी रोड आजाद कालोनी स्थित श्री शिव धाम मंदिर में समिति के सौजन्य से सात दिवसीय आयोजित श्रीमद् भागवत कथा शुरू होने से पूर्व गुरुवार को महिलाओं द्वारा नगर में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंडी मौलगंज स्थित श्रीलोकेश्वर नाथ मंदिर से शुरु होकर नगर पालिका मार्केट, तहसील मार्केट व स्टेशन रोड से होती हुई श्रीशिव मंदिर धाम पहुंचकर संपन्न हुई। कलश यात्रा में 101 धर्मप्रेमी महिलाएं सिर पर कलश लिये चल रहीं थीं। कलश यात्रा का नेतृत्व मंदिर के पुजारी राम गोपाल भट्ट द्वारा यात्रा के आगे शंखनाद करके किया जा रहा था। मंदिर समिति के पदधिकारियों के अनुसार श्रीशिव मंदिर धाम में 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा का गुणगान कथा व्यास उमेश कृष्ण महाराज बाजपुर द्वारा किया जाएगा। कलश यात्रा में भाजपा नेता प्रमोद चौहान, राजकुमार शर्मा, धर्मेंद्रराठी, सचिन शर्मा, चौधरी मधुसूदन, प्रियंका चौधरी, आरती, शीतल, मंजू समेत दर्जनों धर्म प्रेमी कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी