कोविड टीकाकरण के लिए युवाओं को करना होगा इंतजार

वर्तमान समय में सरकार का 45 से अधिक उम्र वाले लोगों पर टी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:37 PM (IST)
कोविड टीकाकरण के लिए युवाओं को करना होगा इंतजार
कोविड टीकाकरण के लिए युवाओं को करना होगा इंतजार

जागरण संवाददाता, रानीपुर (मऊ) : वर्तमान समय में सरकार का 45 से अधिक उम्र वाले लोगों पर टीकाकरण पर फोकस है। हालांकि प्रदेश के कुछ जनपदों में 18 वर्ष से अधिक वालों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है परंतु अपने जनपद के लिए यह आदेश नहीं है। जबकि कोविड के दूसरे लहर में युवा वर्ग ही ज्यादातर चपेट में आ रहे हैं। इसके बावजूद युवाओं का टीकाकरण शुरू नहीं होना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कहां जा रहा है कि 45 वर्ष के नीचे वालों का टीकाकरण नहीं होगा। आए दिन सैकड़ों की तादाद में युवा यहां से निराश होकर लौट रहे हैं। सामुदायिक केंद्र पर प्रतिदिन 200 से 300 नौजवान आ रहे हैं और टीकाकरण बगैर कराए चले जा रहे हैं। प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है कि सीएमओ रोक लगाए हैं, आदेश होगा तो टीकाकरण होगा। इनसेट--

बाइपास विधि में उम्र का

नहीं है कोई बंधन

कुछ लोग प्रभारी एवं स्टाफ से संपर्क कर अपना टीकाकरण करा रहे हैं, तो कुछ नौजवान जुगाड़ न होने के चलते सुबह से शाम तक सामुदायिक केंद्र का चक्कर काटते व कर्मियों से मिन्नत करते दिख जा रहे हैं। टीकाकरण के लिए कर्मचारियों को तो पैसा देने के लिए भी नौजवान तैयार हैं किसी तरह वैक्सीन लग जाए। वहीं कुछ कर्मचारी अपने विशेष लोगों को वैक्सीन उपलब्ध भी करा दे रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण करा रखा है। यहां अधिकारियों-कर्मचारियों के मिलीभगत से बाइपास विधि से टीकाकरण का खेल धड़ल्ले से चल रहा है।

chat bot
आपका साथी