समाधान दिवस में आठ में से 3 मामले निस्तारित

स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए तहसीलदार संजीव कुमार यादव एवं प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार यादव ने पीड़ितों की बारी-बारी समस्याएं सुनीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 07:34 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 06:08 AM (IST)
समाधान दिवस में आठ में से 3 मामले निस्तारित
समाधान दिवस में आठ में से 3 मामले निस्तारित

जासं, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए तहसीलदार संजीव कुमार यादव एवं प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार यादव ने पीड़ितों की बारी-बारी समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस पर पड़े मामलों के निस्तारण हेतु कर्मचारियों को उचित निर्देश दिए। इस मौके पर पड़े कुल 8 प्रार्थना पत्रों में से तीन मामले का निस्तारण मौके पर किया गया। ग्राम मड़हा निवासी सुरेश का निर्माण कार्य हो रहा था कि उसी गांव के कुछ लोगों ने जबरदस्ती रोक दिया। इस पर तहसीलदार संजीव कुमार यादव ने लेखपाल एवं पुलिस को मौके पर भेजकर जांच उपरांत इस मामले को हल कराया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक नंदलाल, ब्रह्मानंद यादव, पुष्पा गुप्ता, अभिजीत पटेल, प्रदीप श्रीवास्तव समिति तहसील के लेखपाल कानूनगो एवं संबंधित विभाग के कर्मचारी गण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी