कब्जा करने पहुंचे पीड़ितों को महिलाओं ने दौड़ाया

जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) क्षेत्र की दुबारी न्याय पंचायत के मझौवां गांव में नवीन परती भूमि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 04:17 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 04:17 PM (IST)
कब्जा करने पहुंचे पीड़ितों को महिलाओं ने दौड़ाया
कब्जा करने पहुंचे पीड़ितों को महिलाओं ने दौड़ाया

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : क्षेत्र की दुबारी न्याय पंचायत के मझौवां गांव में नवीन परती भूमि को रिहायशी पट्टे की जमीन पर सोमवार को कब्जा लेने पहुंचे पीड़ितों को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। उग्र महिलाओं ने कब्•ा लेने पहुंचे लोगों को लाठी-डंडा लेकर दौड़ा लिया। पीड़ित किसी तरह वहां से जान बचा कर भाग निकले। उग्र महिलाओं द्वारा वहां पट्टा धारकों द्वारा बनाई गई एक मड़ई को भी तोड़ कर तहस-नहस कर दिया। घटना के बाद कोई भी कटान पीड़ित वहां दोबारा जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका और मंगलवार को सभी पीड़ित तहसील प्रशासन की शरण में पहुंचे। इसके बाद एसडीएम से मिल कर आप बीती सुनाई। तहसील प्रशासन द्वारा सभी कटान पीड़ितों को यह आश्वासन दिया गया कि आगामी रविवार को तहसील प्रशासन मौका पर मय फोर्स मौजूद रहेगा और सभी पट्टा धारकों को उनके भूमी पर कब्•ा दिलाया जाएगा। पिछले दिनों सरयू नदी के रौद्र रूप के कारण अपना आशियाना गवां चुके नदी के सबसे अंतिम छोर पर बसे बिनटोलिया गांव के कुल 30 लोगों के नाम तहसील प्रशासन द्वारा पट्टा किया गया है। यह पट्टा क्षेत्र की दुबारी न्याय पंचायत के मझौवां गांव में किया गया है। सोमवार को रामबली निषाद, बहादुर निषाद, दिलीप, संदीप, शिव कुमार, हरि चौहान आदि लोग गांव में पहुंचे और कब्जा करने लगे। इसे लेकर महिलाएं भड़क गई और उन लोगों को दौड़ा लिया। मौका मिलते ही यह लोग भाग निकले। इस संबंधमें एसडीएम मधुबन का कहना था कि जिन कटान पीड़ितों के नाम आवासीय पट्टा हुआ है, उनको उनके हिस्से की भूमि अवश्य मिलेगी और जो भी इस प्रक्रिया का विरोध करेगा उसके साथ स़ख्ती से निबटा जाएगा।

chat bot
आपका साथी