किशुनदास मंदिर पर महिलाओं ने चढ़ाई कढ़ाही

आजमगढ़-मुहम्मदाबाद गोहना मुख्यमार्ग पर बनियापार के निकट राम जानकी मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोविद दशमी के अवसर पर शुक्रवार को मेले का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 05:51 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 05:51 PM (IST)
किशुनदास मंदिर पर महिलाओं ने चढ़ाई कढ़ाही
किशुनदास मंदिर पर महिलाओं ने चढ़ाई कढ़ाही

जासं, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : आजमगढ़-मुहम्मदाबाद गोहना मुख्यमार्ग पर बनियापार के निकट राम जानकी मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोविद दशमी के अवसर पर शुक्रवार को मेले का आयोजन हुआ। यहां बाबा किशन दास मंदिर पर दूर-दूर से आई महिलाओं ने कढ़ाही चढ़ाया और उनके समाधि के समक्ष मत्था टेक कर अपने व अपने परिजनों की सुख एवं समृद्धि के लिए मन्नतें मांगी। इस मौके पर सुरहूरपुर, बनियापार, केरमा, चालीसवां, तड़वा, जरगर, सुतही आदि गांवों से  हजारों की संख्या में श्रद्धालु किशुन दास बाबा के मंदिर पर पहुंचकर पूजा-अर्चना किए।

chat bot
आपका साथी