विद्युत तार से निकली ¨चगारी से गेहूं की फसल जली

जागरण संवाददाता, सूरजपुर (मऊ) : 440 वोल्ट के विद्युत पोल पर शार्ट सर्किट होने के चलते उससे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Apr 2018 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 05 Apr 2018 09:55 PM (IST)
विद्युत तार से निकली ¨चगारी से गेहूं की फसल जली
विद्युत तार से निकली ¨चगारी से गेहूं की फसल जली

जागरण संवाददाता, सूरजपुर (मऊ) : 440 वोल्ट के विद्युत पोल पर शार्ट सर्किट होने के चलते उससे निकली ¨चगारी से एक बटाईदार के एक बीघा खेत में खड़ी फसल राख हो गई। घटना मधुबन तहसील व दोहरीघाट थानांतर्गत ग्राम जमुनीपुर में गुरुवार की सुबह लगभग 8:30 बजे हुई।

गांव के रामाधार राजभर पुत्र पांचू राजभर बहुत ही गरीब है। उसके पास खेती बहुत कम है। वह ग्रामसभा परिखापुर के अश्वनी श्रीवास्तव पुत्र झींगुर का खेत बटाई पर लेकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत तार ढीला व जर्जर हो गया है। आए दिन तारों के आपस मे टकराने से ¨चगारी निकलती रहती है। विद्युत विभाग को सूचना देने के बाद भी सचेत नहीं हुआ। इसके परिणामस्वरूप आज गरीब किसान की पूरे सालभर की गाढ़ी कमाई जलकर रख हो गई।

chat bot
आपका साथी