रेलवे कालोनी से जलजमाव हटाने की कवायद तेज

जागरण संवाददाता मऊ शहर के मुंशीपुरा एवं सहादतपुरा मोहल्ले के बीचोंबीच बने रेलवे स्टे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:22 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:22 PM (IST)
रेलवे कालोनी से जलजमाव हटाने की कवायद तेज
रेलवे कालोनी से जलजमाव हटाने की कवायद तेज

जागरण संवाददाता, मऊ : शहर के मुंशीपुरा एवं सहादतपुरा मोहल्ले के बीचोंबीच बने रेलवे स्टेशन के पूरब स्थित कालोनी के दक्षिणी तरफ वर्षों से जमे नाले व बरसात के पानी को साफ करने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। रविवार को नगर पालिका प्रशासन ने दर्जनों सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाकर गंदगी व जलजमाव के पानी को पंपिग सेट की मदद से दूसरी तरफ स्थित एक पोखरी में गिराने का कार्य शुरू कर दिया। वर्षों से जमी गंदगी साफ होते देख रेलवे कालोनी में रहने वाले कर्मचारी परिवारों में खुशी की लहर है।

बता दें कि रेलवे और नगर पालिका की जमीन में निर्माण की पेचीदगी के चलते रेलवे कालोनी में होने वाले जलजमाव का कोई स्थाई समाधान अभी तक नहीं ढूंढा गया है। इसके चलते रेलवे कालोनी व मुंशीपुरा के कुछ घरों से उपयोग के बाद निकला पानी रेलवे कालोनी में ही वर्षों से जमा होता चला आ रहा है। रेलवे कालोनी की दक्षिणी चहारदीवारी वर्ष भर जलजमाव के पानी में डूबी रहती है। पानी व मलबे में सूअरों के दौड़ने से उठने वाली दुर्गंध से न केवल रेलवे कालोनी में रहने वाले कर्मचारियों के परिवार परेशान रहते हैं, बल्कि मुंशीपुरा के लोगों को भी उधर से नाक दबा कर जाना पड़ता है। नगर पालिकाध्यक्ष तय्यब पालकी ने कहा कि जलजमाव के चलते नागरिकों को हो रही परेशानी के चलते रेलवे कालोनी की गंदगी साफ कराई जा रही है। जलजमाव व कचरा हटाने के बाद दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा। वहां आगे जलजमाव की समस्या ऐसी विकराल न हो, इसके लिए रेलवे प्रबंधन से बातचीत कर समाधान का रास्ता ढूंढा जाएगा।

chat bot
आपका साथी