नहर पाटने पहुंचे तो मिला पानी

नहर को पाटने की घोषणा कर चुके जिला पंचायत सदस्य सुभाष यदुबंशी व उनके समर्थक मंगलवार को जब तराईडीह मीरपुर माइनर पहुंचे तो नहर में देख हुए भौंचक रह गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:11 PM (IST)
नहर पाटने पहुंचे तो मिला पानी
नहर पाटने पहुंचे तो मिला पानी

जागरण संवाददाता, सूरजपुर (मऊ) : नहर को पाटने की घोषणा कर चुके जिला पंचायत सदस्य सुभाष यदुबंशी व उनके समर्थक मंगलवार को जब तराईडीह मीरपुर माइनर पहुंचे तो नहर में देख हुए भौंचक रह गए। इसके बाद क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर उन्होंने वहां धरना दिया। वहां के ग्रामीणों ने बताया कि नहर में तो 14 सितंबर से ही पानी आ गया है। आंदोलन करने वाले नेता को इसका पता ही नहीं चल सका। उनके साथ सुधाकर यादव, धनंजय पांडेय, डाक्टर खुर्शीद अहमद, राजवंश कनौजिया, नंदन राय, बद्री यादव, कल्पनाथ ठाकुर, विपिन बिहारी पाठक, शैलेश यादव, कोमल यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी