पानी बहाव में रोड़ा बनी जलकुंभी, तीन बीघे खेती बर्बाद

फजीहत सैकड़ों घरों का पानी निकलकर बर्बाद कर रहा फसल कोपागंज ब्लाक के ग्रामसभा ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:06 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:06 PM (IST)
पानी बहाव में रोड़ा बनी जलकुंभी, तीन बीघे खेती बर्बाद
पानी बहाव में रोड़ा बनी जलकुंभी, तीन बीघे खेती बर्बाद

फजीहत सैकड़ों घरों का पानी निकलकर बर्बाद कर रहा फसल

कोपागंज ब्लाक के ग्रामसभा डाड़ीखास का मामला जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के ग्रामसभा डाड़ीखास में नाली की सफाई वर्षों से न होने से नाली में जलकुंभियों ने डेरा डाल रखा है। सैकड़ों घरों का पानी ओवरफ्लो होकर पास स्थित किसानों की तीन बीघे खेतो की फसल को बर्बाद कर दे रहा है। कई बार किसानों ने इसकी शिकायत ब्लाक अधिकारियों से लेकर जिले के अधिकारियों से की थी। अधिकारी मौके पर गए लेकिन आज तक नाली की न तो सफाई हुई न तो नाली का पुनर्निर्माण किया गया। इससे अन्नदाता परेशान हैं। उन्हें इंतजार है कि आखिर कब तक गंदे पानी के बहाव से मुक्ति मिलेगी। डाड़ीखास ग्रामसभा में स्थित राजभर बस्ती में नाली जाम होने के कारण नाली में जलकुंभी आ गयी है। नाली का ओवरफ्लो गंदा पानी अन्नदाताओं के लगभग तीन बीघे खेत को बर्बाद कर रहा है। यह सिलसिला वर्षो से चला आ रहा है। गांव के रमेश, वशिष्ठ, निर्मला, वीरेंद्र, अतुल, रामअवध, प्रमोद, रामेश्वर, शकुंतला, रामजन्म, शेषनाथ सहित अनेको किसानों का कहना है कि सैकड़ो घरों का गंदा पानी नाली में आता है। शिकायत के बाद भी अब तक उसका निराकरण नहीं हुआ। सभी का कहना है कि अगर जल्द हम लोगों के खेत मे बह रखे गंदे पानी का बहाव नहीं रोका गया तो हम सभी धरना देने को विवश हो जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी देवकुमार चतुर्वेदी ने कहा कि कुछ रोज पहले मेरी नियुक्ति यहां हुई है। मामला संज्ञान में नही है आगर ऐसी बात है तो जांच कराकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी