नाले की समस्या पर पहुंचे प्रभारी एसडीएम

नौसेमरघाट (मऊ) परदहां ब्लाक के सरवां गांव में नाले के पानी की निकासी की समस्या बरकरार है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Apr 2020 04:06 PM (IST) Updated:Sun, 12 Apr 2020 04:06 PM (IST)
नाले की समस्या पर पहुंचे प्रभारी एसडीएम
नाले की समस्या पर पहुंचे प्रभारी एसडीएम

जागरण संवाददाता, नौसेमरघाट (मऊ) : परदहां ब्लाक के सरवां गांव में नाले के पानी की निकासी की समस्या बरकरार है। प्रभारी एसडीएम आशुतोष राय मौके पर पहुंचे और पीडब्ल्यूडी से तत्काल समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया। तब तक के लिए एक व्यक्ति के खेत में पानी जाने की सहमति बनी। ग्रामीणों ने कई बार मामला अफसरों के संज्ञान में पहुंचाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव के एक व्यक्ति के खेत में नाले का पानी जा रहा था। उसे उसने बंद कर दिया। अब नाले का पानी जाम हो गया है और सड़क पर बह रहा है। ग्रामीण नेसार, नेयाज, अबरार अहमद, फैजुन, नुरुलहोदा, सलाउद्दीन आदि का कहना है कि प्रधान द्वारा जेसीबी से इसका निराकरण किया जा रहा था जिस पर एसडीएम को आना पड़ा।

chat bot
आपका साथी