पानी की तेज धार तेजी से काट रही सड़क

जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) स्थानीय दरगाह-सिकड़ीकोल मार्ग पर बीते गुरुवार की रात पानी क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:33 PM (IST)
पानी की तेज धार तेजी से काट रही सड़क
पानी की तेज धार तेजी से काट रही सड़क

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : स्थानीय दरगाह-सिकड़ीकोल मार्ग पर बीते गुरुवार की रात पानी के तेज दबाव के कारण एक पुलिया पूरी तरह से टूट के पानी में बह गई थी, वहीं अन्य दो जगहों पर सड़क आधे से अधिक कट गई है। भाजपा नेताओं के दबाव पर लोक निर्माण विभाग ने पाइप व ईंट-पत्थर की मदद से अस्थाई पुलिया बनाकर किसी तरह आवागमन चालू कराया। अब इस पुलिया को भी पानी की तेज धार काटने लगी है। सड़क कटी तो एक बार फिर दर्जनों गांवों का संपर्क टूट जाएगा।

दरगाह के समीप सिकड़ीकोल मार्ग के दोनों तरफ भीषण जलजमाव है। टूटी पुलिया के पास पानी की तेज धार सड़क को तेजी से काट रही है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिस जगह पर पाइप एवं ईंट के टुकड़े डाल गए थे वहां पर तेजी से सड़क कट रही है। सोमवार को सड़क का कुछ भाग दोबारा कट कर पानी में बह चुका है। कटान के चलते धीरे-धीरे सड़क पतली हो होती जा रही है। ऐसे में इस मार्ग के दोबारा अवरुद्ध हो जाने की संभावना बढ़ती जा रही है। क्षेत्र के राजेश चतुर्वेदी, दिवाकर चौबे आदि स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक इस मार्ग पर मजबूत पुलिया का निर्माण कर स्थाई समाधान नहीं दिया जाता तब तक यह समस्या बनी रहेगी। क्षेत्र के दर्जनों गांवों की इस मुख्य सड़क पर पुलिया निर्माण की मांग को लेकर भाजपा नेता भरत भैया और पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकृपाल सिंह उपमुख्यमंत्री से मिलने लखनऊ पहुंचे हैं। बताया कि दुबारी परसिया मार्ग एवं दरगाह सिकड़ीकोल मार्ग की दशा पर डिप्टी सीएम से वार्ता की जाएगी।

chat bot
आपका साथी