दोहरीघाट के दर्जनों गांवों में घुस सकता है पानी

जागरण संवाददाता दोहरीघाट (मऊ) आजमगढ़ में जोकहारा के समीप छोटी सरजू का बांध 20

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:26 PM (IST)
दोहरीघाट के दर्जनों गांवों में घुस सकता है पानी
दोहरीघाट के दर्जनों गांवों में घुस सकता है पानी

जागरण संवाददाता, दोहरीघाट (मऊ) : आजमगढ़ में जोकहारा के समीप छोटी सरजू का बांध 20 मीटर टूट जाने से दोहरीघाट क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पानी फैल रहा है। इससे दहशत का माहौल है। हालांकि आजमगढ़ प्रशासन द्वारा बंधे को बांधने का प्रयास किया जा रहा है। अगर प्रशासन सफल हो गया तो स्थिति नियंत्रित हो सकती है लेकिन समय से बंधा नहीं बांधा गया तो आजमगढ़ सहित दोहरीघाट के दर्जनों गांवों में तबाही मच जाएगी।

सोमवार को घाघरा के बढ़ते दबाव से बाढ़ का पानी छोटी सरजू में भी पहुंचना शुरू कर दिया है। बारिश की वजह से छोटी सरयू नदी भी उफान पर है। इसकी वजह से बंधा कट गया और क्षेत्र हरदौली, लार्मी तारनपुर, रामनगर, मादी सिपाह, चूड़ीदार, नवली, सुकरौली नई बाजार सहित दर्जनों गांव में फैल रहा है, जबकि आजमगढ़ का प्रशासन पानी रोकने का प्रयास कर रहा है। पानी का धार तेज होने के नाते 20 मीटर बंधा को बनाने में समय लग रहा है। यह पानी आजमगढ़-गोरखपुर सड़क पार कर मऊ जनपद के दर्जनों गांवों को प्रभावित करेगा। यही नहीं आजमगढ़-दोहरीघाट मार्ग भी बंद हो सकता है। दूसरी तरफ उपजिलाधिकारी घोसी आशुतोष कुमार राय ने सिचाई विभाग को अलर्ट किया है कि टूटे हुए रिग बांध का पानी मऊ जनपद के मैदानी इलाके में घुसने न पाए। इसके लिए उन्होंने सिचाई विभाग को आवश्यक निर्देश दिया तथा तैयारियों का जायजा लिया। आजमगढ़ के कई गांव बंधा टूटने से जलमग्न हो चुके हैं। मऊ जनपद की सीमा में बाढ़ का पानी घुसने के लिए आतुर है। इससे दर्जनों गांव प्रभावित होंगे।

chat bot
आपका साथी