किसान संदेश का करें इंतजार, कोरोना से सतर्क रहें

मऊ जनपद के 48 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद युद्धस्तर पर की जा रही है। ऐसे में किसी भी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:37 PM (IST)
किसान संदेश का करें इंतजार,  कोरोना से सतर्क रहें
किसान संदेश का करें इंतजार, कोरोना से सतर्क रहें

मऊ : जनपद के 48 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद युद्धस्तर पर की जा रही है। ऐसे में किसी भी किसान को कार्यालय में आकर दौड़ने की जरूरत नहीं है। वह अपने मोबाइल फोन पर मैसेज का इंतजार करें। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में किसान सतर्क रहें और क्रय केंद्र पर जब बुलाया जाए तभी जाएं। आनलाइन सारी प्रक्रियाएं की जा रही हैं। उनके दर्ज मोबाइल नंबर पर ही सारी सूचनाएं भेजी जा रही है। जब मैसेज जाए तो वह अपना गेहूं ले आकर क्रय केंद्र पर बेच दें। इस संबंध में नोडल अधिकारी व अपर जिलाधिकारी केहरी सिंह से बातचीत की गई। प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश.....

------------------- सवाल : गेहूं बेचने के लिए आवेदन करने के बाद कब तक नंबर आ जाता है।

जवाब : आनलाइन आवेदन करने के बाद विभाग के वेबसाइट पर सारे रिकार्ड दर्ज हो जाते हैं। रजिस्ट्रेशन के आधार पर चयन किया जाता है। रजिस्ट्रेशन के सत्यापन के उपरांत किसान अपना टोकन स्वयं जारी करते हैं। -------------------

सवाल : कोरोना संक्रमण में खरीदारी के लिए क्या व्यवस्था की गई है। जवाब : कोरोना से बचने के लिए सभी क्रय केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। बिना मास्क के किसी भी किसान का गेहूं नहीं लिया जाएगा।

---------------- सवाल : गेहूं बेचने के कितने दिन बाद भुगतान किया जा रहा है।

जवाब : गेहूं खरीद के 72 घंटे बाद ही लाभार्थी किसान के खाते में धनराशि भेजे जाने का प्राविधान है। अगर किसी किसान के खाते में धनराशि नहीं पहुंचती है तो तत्काल उनसे संपर्क कर सकता है। ----------------

सवाल : किस तरह के किसानों की पहले खरीद हो रही है।

जवाब : इस वर्ष पहले छोटे काश्तकारों से खरीद की जा रही है। छोटे काश्तकार के बाद बड़े काश्तकारों का भी गेहूं खरीदा जा रहा है।

--------------- सवाल : 100 क्विटल से अधिक गेहूं के काश्तकारों के सत्यापन में विलंब हो रहा है।

जवाब : सौ क्विटल से अधिक की खरीद की दिशा में राजस्व विभाग के पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) से सत्यापन कराते हुए गेहूं की खरीद की जा रही है। पंचायत चुनाव की वजह से थोड़ी बहुत देरी हो रही है। फिलहाल सभी से खरीद की जा रही है। --------

नोट : अधिक जानकारी के लिए नोडल के मोबाइल नंबर 9454417594 पर फोन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी