एक प्रधान सहित तीन पदों पर 20 को होगा मतदान

जागरण संवाददाता मऊ राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:40 PM (IST)
एक प्रधान सहित तीन पदों पर 20 को होगा मतदान
एक प्रधान सहित तीन पदों पर 20 को होगा मतदान

जागरण संवाददाता, मऊ : राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है। इसके तहत जनपद में एक प्रधान पद व दो सदस्य पदों सहित तीन पदों पर 20 दिसंबर को मतदान होगा। उपचुनाव की प्रकिया शुरू कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह बंसल ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है।

जनपद में बड़रांव ब्लाक के सरबसपुर ग्राम पंचायत प्रधान तथा रतनपुरा के जगदीपुर व सहुआरी में दो ग्राम पंचायत सदस्य पद रिक्त हैं। प्रधान व सदस्यों के मृत होने से कई माह से रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आयोग के जारी अधिसूचना के तहत 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक नामांकन किए जाएंगे। इसके साथ ही अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच, 14 को नाम वापसी तथा चुनाव चिह्न आवंटन किया जाएगा। वहीं 20 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा तथा अगले दिन सुबह आठ बजे से मतगणना की जाएगी। मंगलवार को अधिसूचना जारी करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती की है। इसके तहत बड़रांव ब्लाक में प्रधान पद के चुनाव के लिए पशु चिकित्साधिकारी बडरांव डा. एसके राय को निर्वाचन अधिकारी तथा एडीओ कृषि अनिल कुमार सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार रतनपुरा ब्लाक के लिए पशु चिकित्साधिकारी डा. विनय कुमार पांडेय को निर्वाचन अधिकारी तथा एडीओ कृषि मुन्नीलाल को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी