आनलाइन आवेदन कर बनवा सकते हैं मतदाता पहचान पत्र

जागरण संवाददाता मऊ विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर प्रशासनिक महकमें द्वारा धीरे-धीरे गतिविि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 04:12 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 04:12 PM (IST)
आनलाइन आवेदन कर बनवा सकते हैं मतदाता पहचान पत्र
आनलाइन आवेदन कर बनवा सकते हैं मतदाता पहचान पत्र

जागरण संवाददाता, मऊ : विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर प्रशासनिक महकमें द्वारा धीरे-धीरे गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं। चुनाव से संबंधित सारे रिकार्ड जहां दुरुस्त किए जा रहे हैं वहीं तकनीशियन ईवीएम को भी परख कर दुरुस्त कर रहे हैं। कुल मिलाकर चुनावी हलचल धीरे-धीरे गांव-गिरांव तक पहुंचने लगी है। ऐसे में अब मतदाता पहचान पत्र बनाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। इस बार घर बैठे ही मोबाइल से भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर आवेदन कर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं। इसके अलावा आफलाइन भी सुविधा है। इस बार दोनों स्थितियों में आवेदन लिए जाएंगे। आगामी एक नवंबर से 30 नवंबर तक जनपद में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के बीएलओ को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। यह गांव-गांव घर-घर घूमकर आवेदन पत्रों का सत्यापन के साथ ही नाम घटाने व बढ़ाने का काम करेंगी। पिछले चुनावों में ज्यादातर आफलाइन आवेदन से ही मतदात पहचान पत्र बनवाए जा रहे थे। इस बार आनलाइन व्यवस्था सार्वजनिक कर दी गई है। ऐसा प्रत्येक व्यक्ति जो भारत का नागरिक व उप्र से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में रहता हो, एक जनवरी 2022 को अपनी आयु 18 वर्ष पूरी कर रहा हो, मतदाता के रूप में पंजीकृत होगा। एक महीने के इस वृहद कार्यक्रम में बीएलओ अपने संबंधित मतदेय स्थलों पर परिवर्धन, संशोधन, अपमार्जन से संबंधित फार्म प्राप्त करने के साथ-साथ घर-घर सत्यापन की प्रक्रिया भी संपादित कराएंगे। मतदाता के रूप में पंजीकृत होने के लिए आफलाइन आवेदन के साथ ही आनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है। आफलाइन आवेदन के साथ-साथ संबंधित मतदेय स्थल से संबंधित एसडीएम, तहसीलदार के साथ-साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदन किया जाएगा। -------------- आनलाइन आवेदन के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए डब्लूडब्लूडब्लू डाट सीइओयूपी डाट एनआइसी डाट इन पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद यह सीधे निर्वाचन कार्यालय से संबंधित बीएलओ के पास पहुंच जाएगा। बीएलओ आवेदन लेकर सत्यापन कर इसे जारी कर देंगी। -रजनीश कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी