नमस्ते कर सभासद पुत्र पर चेयरमैन के पोते ने किया हमला

नगर के मुख्य चौक पर स्थित पुलिस बूथ के मात्र 100 मीटर दूरी पर स्थित आभूषण की दुकान पर सभासद पुत्र पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पोते ने दिनदहाड़े हमला कर दिया। लगभग आधा दर्जन की संख्या में दुकान में घुसे हमलावरों ने सभासद पुत्र को पीटा व तोड़फोड़ की। दिनदहाड़े लगभग 11 बजे नगर के बीचोबीच हुई इस घटना से खलबली मच गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 05:44 PM (IST)
नमस्ते कर सभासद पुत्र पर चेयरमैन के पोते ने किया हमला
नमस्ते कर सभासद पुत्र पर चेयरमैन के पोते ने किया हमला

जागरण संवाददाता, चिरैयाकोट (मऊ) : नगर के मुख्य चौक पर स्थित पुलिस बूथ के मात्र 100 मीटर दूरी पर स्थित आभूषण की दुकान पर सभासद पुत्र पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पोते ने दिनदहाड़े हमला कर दिया। लगभग आधा दर्जन की संख्या में दुकान में घुसे हमलावरों ने सभासद पुत्र को पीटा व तोड़फोड़ की। दिनदहाड़े लगभग 11 बजे नगर के बीचोबीच हुई इस घटना से खलबली मच गई। पीड़ित ने चेयरमैन प्रतिनिधि व उनके पुत्र, छोटे भाई, भतीजे, ड्राइवर व एक अज्ञात सहित ईओ नगर पंचायत विरुद्ध साजिश के तहत जानलेवा हमला करने व दुकान लूटने, तोड़फोड़ करने की तहरीर दी है।

नगर के मुख्य चौक स्थित पुलिस बूथ से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्वर्ण व्यवसाई व नगर के वार्ड नंबर छह की सभासद राजकुमारी देवी के पुत्र मनोज कुमार वर्मा उर्फ मोनू को लगभग 11 बजे चेयरमैन प्रतिनिधि रामप्रताप यादव के पुत्र, भतीजा आदि नमस्ते किया। अभी वह कुछ समझ पाते कि चेयरमैन पक्ष के लोगों ने लात घूसों से बुरी तरह मारना चालू कर दिया। मारपीट में घायल सभासद पुत्र को कान के ऊपर और सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें आईं। इस दौरान दुकान में बैठे अन्य कर्मचारी बचाने तक की हिम्मत नहीं जुटा पाए। हमलावर सभासद पुत्र को मारने-पीटने के बाद धमकी देते हुए आराम से चले गए।

पीड़ित ने चेयरमैन प्रतिनिधि, उनके पुत्र, भाई-भतीजे सहित ईओ के विरुद्ध तहरीर देकर जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाया है। पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया है।

..........

इनसेट

भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाना बना कारण

नगर पंचायत में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ पीड़ित सहित आधा दर्जन सभासदों ने मंडलायुक्त आजमगढ़ और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। इसे लेकर चेयरमैन का अमला सभासद से नाराज चल रहा था। सभासद पुत्र ने आरोप लगाया कि समय रहते अगर प्रशासन सभासदों की शिकायतों का संज्ञान लिया होता तो शायद यह घटना नहीं होती। वर्जन--

चिरैयाकोट नगर पंचायत के सभासद पुत्र व स्वर्ण व्यवसायी पर चेयरमैन के पोते द्वारा की गई मारपीट के मामले में पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संबंधित पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

- त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, मऊ।

chat bot
आपका साथी