ट्रांसफार्मर जलने से आजिज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता पुराघाट (मऊ) बार-बार ट्रांसफार्मर जलने से आजिज कोपागंज के ग्रामसभा डा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 05:24 PM (IST)
ट्रांसफार्मर जलने से आजिज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ट्रांसफार्मर जलने से आजिज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : बार-बार ट्रांसफार्मर जलने से आजिज कोपागंज के ग्रामसभा डाड़ी स्थित राजभर बस्ती के ग्रामीण बुधवार को आक्रोशित हो गए और ट्रांसफार्मर के पास आकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। चेतावनी दी कि जल्द दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

थाना क्षेत्र के ग्रामसभा डाड़ी स्थित राजभर बस्ती में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बिजली विभाग द्वारा लगवाया गया था। शुरू में ही ग्रामीणों ने 25 केवीए से अधिक का ट्रांसफार्मर लगाए जाने की बात विभाग से की थी। इसके बावजूद बिजली विभाग ने ग्रामीणों की बात को अनसुना कर जल्दी से उसे लगा दिया। जबसे वह लगा है तबसे कई बार जल चुका है। इसको लेकर ग्रामीणों ने महीनों पहले उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अधिक पावर का ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की थी। राजभर बस्ती में 70 परिवारों के घर हैं। सभी के पास बिजली का कनेक्शन है इसलिए 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लोड न ले पाने के कारण बार-बार जल जा रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालो में राजकुमारी, राधिका देवी, उषा, कबूतरी देवी, प्रभावती, प्रमिला, दयानंद, प्रहलाद, बिन्दर, गुड्डू, पप्पू, शिवबचन आदि शामिल थे। इस बावत पूछने पर जेई राकेश कुमार ने कहा कि समाधान जल्द करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी