सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता पुराघाट (मऊ) कोपागंज थाना क्षेत्र के काछीकला गांव स्थित ग्रामसभा की सरक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 06:02 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 06:02 PM (IST)
सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : कोपागंज थाना क्षेत्र के काछीकला गांव स्थित ग्रामसभा की सरकारी जमीन पर एक विद्यालय के प्रबंधक द्वारा जबरदस्ती निर्माण कराए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य रोकवा दिया। लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर कब्जेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ग्रामसभा काछीकला के मौजा में सरकारी जमीन है। जमीन पर रविवार को सुबह निजी विद्यालय के प्रबंधक ने खाली जमीन को जबरदस्ती कब्जा की नियत से दीवार बनवा रहा था। इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और विरोध करते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया। इसके बाद जमकर प्रदर्शन किया। निर्माण कार्य करा रहे लोगो से ग्रामीणों ने पूछताछ की तो सभी समान लेकर भाग निकले। प्रदर्शन करने वालों में प्रमोद राय, पूर्व प्रधान रघुनाथ राम, अनिल राय, संजय, नीरज, शिवनारायण राय, ज्ञानेंद्र, आनंद राय, संदीप, विजय, नीलेश सहित दर्जनों ग्रामीण थे। पूर्व प्रधान रघुनाथ राम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि कब्जा की गई जमीन को जल्द खाली कराई जाए एवं सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।

chat bot
आपका साथी