प्राथमिक के बच्चों को ग्रामीणों ने दिया दीवाली का उपहार

ब्लाक के मालव (भैसहां) गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में लक्ष्मी पूजन के कार्यक्रम में गांववासियों द्वारा विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को बैठने के लिए निश्शुल्क डेस्क-बेंच बनवाकर उन्हें दीपावली का उपहार दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 07:00 PM (IST)
प्राथमिक के बच्चों को ग्रामीणों ने दिया दीवाली का उपहार
प्राथमिक के बच्चों को ग्रामीणों ने दिया दीवाली का उपहार

जासं, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : स्थानीय ब्लाक के मालव (भैसहां) गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में लक्ष्मी पूजन के कार्यक्रम में गांववासियों द्वारा विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को बैठने के लिए निश्शुल्क डेस्क-बेंच बनवाकर उन्हें दीपावली का उपहार दिया गया। ताकि उनके गांव के बच्चे भी कान्वेंट स्कूलों के बच्चों की तरह डेस्क-बेंच पर बैठकर अच्छी तरह शिक्षा ग्रहण कर सकें। इसे विद्यालय के शिक्षकों समेत अभिभावकों ने ससम्मान स्वीकार किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका कात्यायना, बलदेव प्रसाद, श्यामनरायन चौहान, शिवमूरत प्रसाद आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी