3.46 लाख की अनियमितता में ग्राम सचिव निलंबित

जागरण संवाददाता मऊ मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के खैराबाद ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 04:39 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 04:39 PM (IST)
3.46 लाख की अनियमितता में ग्राम सचिव निलंबित
3.46 लाख की अनियमितता में ग्राम सचिव निलंबित

जागरण संवाददाता, मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के खैराबाद ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितता के मामले में जिला विकास अधिकारी ने सोमवार को तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया। जनपद के नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम के आदेश पर जनवरी माह में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी की जांच में ह्यूमपाइप, सैनिटाइजेशन मशीन व हैंडवाश की खरीद में 3.46 लाख रुपये की अनियमितता पाई गई। इसके आधार पर ग्राम विकास अधिकारी पर कार्रवाई की गई है।

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पूर्व जनपद में बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से ग्राम पंचायतों के खातों को खाली कर दिया गया। ऐसा भी नहीं कि उच्चाधिकारियों को इसका पता नहीं था। इसके बावजूद जनपद में खेल चलता रहा। इसी दौरान जनपद में आए नोडल अधिकारी ने जिला प्रशासन को जांच कराकर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। ग्राम पंचायतों की जांच के लिए जनपद स्तर पर टीमें भी गठित की गई थीं और जांच भी कराई गई लेकिन सभी फाइलें विकास भवन में दबी रह गईं। जनवरी माह में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के खैराबाद ग्राम पंचायत की जांच की थी। इसमें पाया गया था कि ह्यूमपाइप पद में 1.25 लाख रुपये का भुगतान हुआ है पर जांच में धरातल पर कहीं नहीं दिखा। इसी प्रकार अभिलेख के मुताबिक सैनिटाइजेशन मशीन की खरीदारी की गई थी। इसमें 10 मशीनों के लिए 1.85 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। जांच में मौके पर तीन मशीनें ही पाई गई। साथ ही 92,200 रुपये से हैंडवाश की खरीद की गई। जांच में ग्रामीणों ने बताया कि हैंडवाश का वितरण हुआ ही नहीं। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी ने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी व वर्तमान तैनाती दोहरीघाट रमेश राम को निलंबित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी